5 खिलाड़ी जिनका करियर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए चमका
मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे मजबूत और सफल टीम है। बात सिर्फ पांच ट्रॉफी की नहीं बल्कि उनके टीम के सीनियर और युवा खिलाड़ियों की है जो हमेशा से उनके लिए कमाल करते आ रहे हैं। जब हम बाकी फ्रेंचाइजी की बात करते हैं तो हम यह देखते हैं कि वह किसी ना किसी एक विभाग में पीछे रहते हैं मगर जब बात मुंबई इंडियंस की आती है तो वह तीनों विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।
मुंबई इंडियंस ने अनेकों खिलाड़ियों की किस्मत बदली है। जैसा कि हम सालों से देखते आए हैं अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में भी जगह बनाई है। आज हम बात करेंगे ऐसे ही पांच खिलाड़ियों की जिनकी किस्मत मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए चमकी
#1. अंबाती रायडू
रायडू का क्रिकेटिंग करियर हमेशा से ही उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा है। उनकी आईपीएल करियर की शुरुआत 2010 में हुई जहां उन्हें सबसे पहली बार मुंबई इंडियंस ने खरीदा। लगातार तीन सीजन में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 300 से अधिक रन बनाए। इसका इनाम उन्हें मिला और 2013 और 2014 में उनका क्रमश: वनडे और टी-20 पदार्पण हुआ।
हालांकि इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी 2019 में हुए विश्व कप में उनका चुनाव नहीं हुआ जिस से निराश होकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वर्तमान समय में वे चेन्नई सुपर किंग्स के मिडिल ऑर्डर का एक अहम हिस्सा है मगर उनकी सफलता के पीछे कहीं ना कहीं मुंबई इंडियंस ही है।
#2. हार्दिक पंड्या
एक ऐसा युवा खिलाड़ी जिसे ज्यादा लोग नहीं जानते थे, उस पर साल 2015 में हुई नीलामी में मुंबई इंडियंस ने दांव खेला और अपनी टीम के साथ जोड़ा। हालांकि उस सीजन उन्होंने 8 मैच में केवल 112 रन बनाए मगर उनका स्ट्राइक रेट 180 का था जो अपने आप में उनकी काबिलियत दर्शाता था।
उनकी कमाल की मैच फिनिश करने की क्षमता और तेज गेंदबाजी की बदौलत उन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना पदार्पण किया और कंगारुओं को उन्हीं की सरजमी में मात देने में अहम भूमिका निभाई। इतनी सफलता के बाद उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी अपना डेब्यू किया और अब वे भारतीय टीम का एक प्रमुख हिस्सा हैं।
#3. जसप्रीत बुमराह
आईपीएल में आने के पहले जसप्रीत बुमराह की पहचान एक ऐसे गेंदबाज के रूप में थी जो तेज गति से यॉर्कर मारने में सक्षम है। वह मुंबई इंडियंस के साथ 2013 में जुड़े और अपने पहले 3 सालों में उन्होंने 11 विकेट लिए।
उनके करियर का सबसे यादगार लम्हा तब रहा जब उन्हें 2016 में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम में शामिल किया गया। तब से बुमराह ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और अब वह तीनों प्रारूप में भारतीय गेंदबाजी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।
#4. कृणाल पंड्या
अपने छोटे भाई की तरह ही कुणाल भी एक मैच विनिंग ऑलराउंडर है और उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कई मौके पर यह साबित भी किया है। अपने पहले ही आईपीएल में कुणाल ने 40 की औसत से 238 रन बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ बनाए और साथ ही साथ 6 विकेट भी झटके।
साल 2018 उनके आईपीएल करियर का सबसे बेहतरीन साल रहा और अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई T20 सीरीज में अपना पदार्पण भी किया।
#5. सूर्यकुमार यादव
एक बेहतरीन दाएं हाथ का बल्लेबाज जो आईपीएल का हिस्सा 2012 से रहा है जिसने यह साबित किया कि अगर आप पूरी लगन से अपना प्रदर्शन देते रहेंगे तो आप अवश्य ही सफलता के कदम चूमेंगे, वह हैं सूर्यकुमार। केकेआर में रहते हुए सूर्य कुमार ने औसत प्रदर्शन किया मगर एक बार जहां वह मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए उनके खेल का स्तर अलग ही ऊंचाई पर पहुंच गया।
पिछले दोनों सीजन में मुंबई इंडियंस को खिताब जिताने में सूर्य कुमार ने बहुत बड़ी भूमिका अदा की।सालों से उनका भारतीय टीम में हो रहा है इंतजार भी हाल ही में खत्म हुआ जब इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में उनका नाम आया और उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में जबरदस्त बल्लेबाजी करके मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।