FeatureStats

इन 5 प्लेयर्स ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा है सबसे तेज तिहरा शतक

Share The Post

हम समाचार में यह देखते तो होंगे ही कि आज इस बल्लेबाज़ ने शतक लगाया है। आज उस बलेबाज़ ने दोहरा शतक लगाया है। मगर एक ही मैच में तिहरा शतक? ये काफी हैरान कर देने वाला वाक्य है। और वो कहते हैं न अंग्रेजी में की, नेक्स्ट टू इंपॉसिबल कुछ ऐसा लगता है क्यों?

पर विश्व क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने न केवल तिहरा शतक बनाया है। बल्कि, उनका तिहरा शतक सबसे तेज तिहरे शतक में से एक है।

Advertisement

आज के इस लेख में, हम ऐसे प्लेयर्स पर एक नज़र डालते हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा है।

1.) वीरेंद्र सहवाग: 278 गेंद

नजफगढ़ के नवाब ने साल 2008 में चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक शानदार पारी खेल कर शुरुआत की थी। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अमला ने 159 (262) और मैकेंजी ने 94(156) रन बनाए थे।

Advertisement

जिसके जवाब में भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 319 (304) और द्रविड़ ने 111 (291) की बौछार कर दी थी। हालाकि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी इनिंग के दौरान 331-5 बनाए और मैच में ड्रॉ हो गया।

2.) मैथ्यू हेडन: 362 गेंद

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने साल 2003 में पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था। दरअसल, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 735-6 रन बनाए थे। जिसमें हेडन ने 380(437) और गिलक्रिस्ट ने 113(94) की पारी खेली थी।

Advertisement

इस मैच में हेडन ने 362 गेंदों में सारे झोखिमो को पार करते हुए तिहरा शतक जड़ा था। और, इसी के साथ वह तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।

3.) वीरेंद्र सहवाग: 364 गेंद

वीरेंद्र सहवाग ने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में शानदार पारी खेली थी। उस मैच में, भारत ने कुल 675-5 का शानदार स्कोर बनाया था। पहली पारी में सहवाग द्वारा 309 (375) और तेंदुलकर द्वारा 194 (348) शानदार पारी खेली गई।

Advertisement

इसके बाद पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 407 रन पर आउट हो गया। जिसमें, हमीद द्वारा 91(151) और इंजमाम द्वारा 77(118) की पारी खेली गई थी। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने चार विकेट लेते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद, पाकिस्तान को फॉलो ऑन झेलना पड़ा। हालांकि, पाकिस्तान फिर भी महज 216 रन तक ही पहुंच पाया। और, टीम इंडिया को 52 रनों से जीत हासिल हुई।

4.) करुण नायर: 381 गेंद

करुण नायर कर्नाटक के शानदार बल्लेबाजों में से हैं। नायर ने साल 2016 में चेन्नई में खेले गए 5 वें टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ यह पारी खेली थी। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 477 रन बनाए थे।

Advertisement

इसके जवाब में भारतीय ओपनर केएल राहुल द्वारा 199 (311) और करुण नायर द्वारा 303 (381) की जबरदस्त पारी खेली गई थी। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 759-7 की बढ़त के साथ मैदान पर अपना कौशल दिखाया था। इस तरह चौथे सबसे तेज और दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गये। जिन्होंने सबसे तेज तिहरा शतक लगाया था।

5.) डेविड वॉर्नर:

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर जिन्होंने 2019 में एडिलेड में दूसरे टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ यह पारी खेली थी। पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कुल 589-3 का विशाल स्कोर बनाया था।

Advertisement

वार्नर ने अकेले 335(418) और लाबुस्चगने ने 162(238) रन बनाए थे। वार्नर ने अपना यह तिहरा शतक 389 गेंदों में पूरा किया था। इसी के साथ वह क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले वह पांचवें सबसे तेज खिलाड़ी बन गए थे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button