Feature

आईपीएल में ₹ 100 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाले 5 खिलाड़ी

Share The Post

आईपीएल की बढ़ती हुई लोकप्रियता ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) का भारी मात्रा में वित्तीय लाभ करवाया है। महामारी होने के बावजूद बीसीसीआई ने पिछले साल सफलतापूर्वक आईपीएल करवाया जिससे उन्हें 4000 करोड़ का मुनाफा हुआ। आईपीएल में पिछले साल 2 और खिलाड़ियों ने कुल कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

ना केवल बोर्ड को बल्कि खिलाड़ियों को भी आईपीएल से बहुत फायदा होता है। एक A+ ग्रेड के खिलाड़ी को भारत के लिए खेलने पर सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। इतना ही पैसा आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन किए गए तीसरे ग्रेड के खिलाड़ी को भी मिलता है। यही वजह है कि आज के समय में सभी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा बनना चाहते हैं।

Advertisement

इसी क्रम में आज हम बात करेंगे आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है।

1. एमएस धोनी 100 करोड़ के क्लब में सबसे ऊपर

इस सूची में एकमात्र खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल से कमाई के मामले में न सिर्फ 100 करोड़ बल्कि 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया वह है एमएस धोनी। वह 152.2 करोड़ के साथ टॉप पर है। हर मेगा ऑक्शन में वह चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे पहले ग्रेड के रिटेन खिलाड़ी होते हैं और वह 2008 से ही इस टीम का हिस्सा है। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के साथ बिताए 2 साल में भी व उनकी टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। धोनी को सीएसके की तरफ से हर साल 15 करोड़ की सैलरी मिलती है।

Advertisement

2. रोहित शर्मा भी पीछे नहीं

धोनी के बाद अगला नाम इस सूची में रोहित शर्मा का है जिन्होंने अभी तक 13 सीजन में 146.6 करोड़ रुपए की कमाई की है। रोहित आईपीएल की शुरुआत से ही सबसे ज्यादा धनराशि कमाने वाले खिलाड़ियों में से हैं। उन्होंने 3 सीजन पहले आईपीएल में 100 करोड़ की कमाई के मुकाम को छुआ था। रोहित शर्मा 6 आईपीएल ट्रॉफी के साथ सबसे ज्यादा बार आईपीएल जीतने वाले खिलाड़ी है जिसमें से की पांच आईपीएल खिताब तो उनके बतौर कप्तान आए है। उन्हें हर साल 15 करोड़ रुपए मिलते हैं।

3. विराट कोहली सबसे ज्यादा फीस लेने वाले खिलाड़ी

इस जनरेशन के सबसे महानतम बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली 143.2 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वह आईपीएल के पहले तीन सीजन में ज्यादा महंगे नहीं बिके थे और 2008 से 2010 के बीच उन्होंने मात्र 36 लाख की कमाई की थी। इसके बावजूद वह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं।

Advertisement

विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2011 में रिटेन किया था और तब से ही वह टीम के साथ जुड़े हुए हैं। अब उन्हें हर साल के 17 करोड़ रुपए मिलते हैं जो कि सभी खिलाड़ियों में सबसे अधिक है।

4. सुरेश रैना ने पिछले सीजन पार किया आंकड़ा

मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना 110 करोड़ रुपए के साथ इस सूची में अगले खिलाड़ी हैं। धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रैना ने आईपीएल में 100 करोड़ का आंकड़ा पिछले साल ही पार किया मगर कोविड की वजह से उन्होंने पिछले आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया। वह सीएसके के दूसरे ग्रेड के रिटेन खिलाड़ी है और उन्हें हर साल टीम में रहने के लिए 11 करोड़ रुपए मिलते हैं।

Advertisement

5. एबी डिविलियर्स आईपीएल के 100 करोड़ क्लब में एक मात्र विदेशी

मिस्टर 360 कहे जाने वाले एबी डीविलियर्स 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाले सबसे नवीनतम खिलाड़ी हैं। उनकी आईपीएल की कुल कमाई 102.5 करोड़ रुपए हुई है। वह 2011 से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा है और उन्हें हर साल 11 करोड़ रुपए मिलते हैं। वे आरसीबी के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियो में से एक है और उन्होंने हर सीजन शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button