5 भारतीय खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन आप होंगे इनसे अंजान
भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम के चयन की बात होती है तो ज्यादातर खिलाड़ियों का चुनाव IPL में किया गए अच्छे प्रदर्शन के आधार पर होता हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में जगह बनाते है। हालांकि वो अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहते है और बाद में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया दिया जाता हैं।
वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे है जो भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई है लेकिन आप उन खिलाड़ियों से अंजान होंगे। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
1) मनोज तिवारी
आईपीएल 2011 और आईपीएल 2012 में मनोज तिवारी (मनोज तिवारी) ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की तरफ से खेलते हुए क्रमशः 359 और 260 रन बनाये थे इसलिए उन्हें 2012 में श्रीलंका में हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।
हालांकि उन्हें इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। मनोज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ भारत के लिए 3 मैच खेले है और 15 रन बनाये है। फिलहाल वो एक राजनेता है और हाल ही में पश्चिम बंगाल की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
2) वरुण आरोन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) ने आईपीएल 2014 में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेले थे। इस सीजन में उन्होंने 10 मैच खेले और 8.15 के इकॉनमी रेट के साथ 16 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
उनके इसी शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2014 के टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि मनोज की तरह वो भी पूरे वर्ल्ड कप में बेंच पर ही बैठे रहे थे। वरुण हाल ही में आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस सीजन में 2 मैच खेले और 2 विकेट लिए।
3) अमित मिश्रा
लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे और शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले और 6.6 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 10 विकेट लिए। हालांकि इस गेंदबाज ने भारत के लिए सिर्फ 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 6.32 के इकॉनमी रेट के साथ 16 विकेट लिए है।
4) अशोक डिंडा
इस लिस्ट में बंगाल के एक और खिलाड़ी ने अपनी जगह बनाई है। तेज गेंदबाज अशोक डिंडा (Ashok Dinda) 2012 के टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का हिस्सा थे। डिंडा ने उस टूर्नामेंट में सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ खेले। उन्होंने उस मैच में 2 ओवर में 26 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। मनोज की तरह वर्तमान में अशोक भी राजनीति में उतर गए है।
5) पवन नेगी
2015 के आईपीएल में पवन नेगी (Pawan Negi) ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। इससे उन्हें 2016 के टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में जगह दी गयी। हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वे वो आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रहे। नेगी ने भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है और एक विकेट हासिल किया है।