Feature

वो 5 भारतीय क्रिकेटर जो वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच तो खेले लेकिन टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले

Share The Post

वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे है जिन्होंने टेस्ट में तो अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने में फेल हो गए।

Advertisement

कुछ ऐसे भी खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भारत को रिप्रेजेंट किया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए है। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे। है

Advertisement

1. मोहित शर्मा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने 1 अगस्त 2013 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल दोनों में भारत को रिप्रेजेंट किया है लेकिन टेस्ट में भारत के लिए नहीं खेल पाए है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अभी तक कुल 34 मैच खेले है और 37 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

2. विजय शंकर

इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने भारत के लिए 6 मार्च 2018 को भारत के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वो 2019 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेले थे। विजय शंकर (Vijay Shankar) भारत के लिए 12 वनडे मैच खेले है और 31.85 के स्ट्राइक रेट के साथ 223 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इसके अलावा उन्होंने भारत को 9 टी20 इंटरनेशनल मैच रिप्रेजेंट करते हुए 25.25 की औसत से 101 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए है।

Advertisement

3. मनोज तिवारी

कोलकाता के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने 3 फरवरी 2008 को अपना डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए कुल मिलाकर 15 मैच खेले है और 302 रन बनाये है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है।

4. यूसुफ पठान

यह पूर्व भारतीय ऑलराउंडर भी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाया है। उन्होंने भारत को सीमित ओवरों की क्रिकेट में ही रिप्रेजेंट किया है। उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कुल मिलाकर 79 मैच खेले है और 1,046 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 46 विकेट लिए है।

Advertisement

5. रॉबिन उथप्पा

इस लिस्ट में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने 9 अप्रैल 2006 को भारत के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कुल 59 मैच खेले है और 1,183 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक देखने को मिले है। उथप्पा भी अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए है और वो आगे खेलते हुए दिखाई दे इसकी उम्मीद कम है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button