Feature

5 विदेशी खिलाड़ी जो आईपीएल में खेले लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में रहे नाकाम

Share The Post

इस बात में कोई शक नहीं है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। दुनिया के लगभग हर क्रिकेटर आईपीएल फ्रेंचाइजी से कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहता हैं। हालांकि, आईपीएल तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं होती क्योंकि इसके लिए कड़ी मेहनत और डेडिकेशन की जरूरत होती हैं। विदेशी खिलाड़ियों के लिए यह और भी मुश्किल हो जाता है क्योंकि नियमनुसार केवल चार विदेशी खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता हैं।

कुछ बड़े विदेशी खिलाड़ी आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट पाने में कामयाब नहीं हो पाए है। वहीं कुछ लीग में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। वहीं कुछ अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे। हालांकि दूसरी तरफ, अन्य दिग्गज भी थे जो कभी भी अपने देश के लिए इंटरनेशनल मैच नहीं खेले लेकिन आईपीएल खेलने में कामयाब रहे है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल में तो खेलते हुए नजर आये है लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर कभी नहीं खेले।

Advertisement

1. डोमिनिक थॉर्नली

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व खिलाड़ी डोमिनिक थॉर्नली (Dominic Thornely) आईपीएल के पहले सीजन (2008) में खेलते हुए नजर आये थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाजी ऑलराउंडर ने आईपीएल के पहले सीजन में 6 मैच खेले लेकिन इसके बाद वो कभी इस लीग में नहीं दिखाई दिए।

इन 6 मैचों में उन्होंने 13 की औसत से मात्र 39 रन ही अपने खाते में जोड़ने में कामयाब हो पाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.71 के इकॉनमी रेट की मदद से 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है।

Advertisement

2. केवन कूपर

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के केवन कूपर (Kevon Cooper) भी अपनी जगह बनाने में सफल हो गए है। वो 2012 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए थे और 2014 तक इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। इसके बाद वो आईपीएल में कभी खेलते हुए नहीं दिखाई दिए। वह इंटरनेशनल लेवल पर वेस्टइंडीज को भी रिप्रेजेंट नहीं कर पाए।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 25 मैच खेले है और 7.89 के इकॉनमी रेट की मदद से 33 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 170.59 के स्ट्राइक रेट की मदद से 116 रन अपने खाते में जोड़े है।

Advertisement

3. ली कारसेलडाइन

इस लिस्ट में एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ली कारसेलडाइन (Lee Carseldine) भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। वो 2009 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे और इसके बाद वो इस लीग में कभी खेलते हुए नहीं दिखाई दिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया को कभी इंटरनेशनल लेवल पर भी रिप्रेजेंट करने में नाकाम रहे है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने 2009 के सीजन में सिर्फ 5 मैच खेले और 20.25 के औसत की मदद से 81 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी करते हुए वो सिर्फ एक विकेट ही ले पाने में सफल हो पाए।

Advertisement

4. डैनियल हैरिस

डेनियल हैरिस (Daniel Harris) ने अब समाप्त हो चुके चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में साउथ ऑस्ट्रेलियाई रेडबैक्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है।

आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स ने उन्हें 2012 में उन्हें अपने साथ जोड़ा था। हैरिस ने उस सीजन में 4 मैच खेले और 109.9 के स्ट्राइक रेट की मदद से 111 रन अपने खाते में जोड़े है।

Advertisement

5. डिलन डु प्रीज़

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर डिलन डु प्रीज़ (Dillon du Preez) ने 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे। इस सीजन में उन्हें सिर्फ दो मैच ही खेलने का मौका मिला था।

उन्होंने इन दो मैचों में दस रन ही बनाये थे जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8 के इकॉनमी रेट की मदद से 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button