Feature

5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे मैच में 5 ओवर या उससे कम गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए

Share The Post

वनडे क्रिकेट में हर गेंदबाज का सपना होता है कि वो इंटरनेशनल लेवल पर एक पारी में 5 विकेट ले। हालांकि, हर गेंदबाज का यह सपना पूरा नहीं हो पाता हैं। इस दौरान कुछ अच्छे गेंदबाज भी देखने को मिले है जिन्होंने एक भी 5 विकेट हॉल लिए बिना इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

वहीं कुछ फैंस को लगता है कि एक गेंदबाज के लिए वनडे में पांच विकेट लेने की संभावना टी20 इंटरनेशनल की तुलना में ज्यादा होती है क्योंकि उसे एक टी20 मैच में चार ओवर की तुलना में एक वनडे मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने को मिलती हैं। तो आज हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने एक वनडे मैच में अपना आधा कोटा या उससे भी कम गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट लेने का कारनामा करके दिखाया है।

Advertisement

5. एंड्रयू फ्लिंटॉफ

इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। फ्लिंटॉफ ने अपना आखिरी वनडे मैच 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उस मैच में उन्होंने पांच ओवर फेंके और 19 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किये। वह इंग्लैंड के लिए यह कारनामा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। फ्लिंटॉफ के इस प्रदर्शन के लिए इंग्लैंड ने यह मैच 26 रन से अपने नाम कर लिया था। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।

फ्लिंटॉफ के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 141 मैच खेले है और 32.02 के औसत की मदद से 3394 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 169 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी है। अपने वनडे करियर में उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल लिए है।

Advertisement

4. रॉबिन सिंह

इस लिस्ट में रॉबिन सिंह (Robin Singh) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने 1997 में गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 22 रन खर्च किये थे और 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था। ऑलराउंडर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 136 मैच खेले है और 25.95 के औसत की मदद से 2336 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम एक शतक और 9 अर्धशतक दर्ज है। वहीं 117 पारियों में उन्होंने 69 विकेट चटकाए है।

Advertisement

3. स्टुअर्ट बिन्नी

इस लिस्ट में एक और भारतीय खिलाड़ी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ वनडे स्पैल फेंका। उन्होंने 4.4 ओवर में केवल चार रन खर्च किये और 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता हासिल की थी। भारत ने यह मैच 47 रन से अपने नाम कर लिया था।

बिन्नी के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 14 मैच खेले है और 28.75 के औसत की मदद से 230 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.37 के इकॉनमी रेट से 20 विकेट लिए है।

Advertisement

2. कर्टनी वाल्श

वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार कर्टनी वॉल्श (Courtney Walsh) ने 1985 में वनडे में डेब्यू किया। उन्होंने 1986 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ 4.3 ओवरों में एक रन देते हुए 5 विकेट हासिल किये थे। वाल्श के शानदार प्रदर्शन की मदद से वेस्टइंडीज ने यह मैच 193 रन के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया था।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 205 मैच खेले है और 30.47 के औसत की मदद से 227 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है।

Advertisement

1. रयान बर्ल

जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर रयान बर्ल (Ryan Burl) ने वनडे मैचों में पूरे किए गए स्पैल के मामले में सबसे तेज पांच विकेट लेने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में तीन ओवर फेंके और 10 रन देते हुए 5 विकेट हासिल किये थे।

उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से जिम्बाब्वे ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हरा दिया। इस मैच को जिम्बाब्वे ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया था। बर्ल के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 34 मैच खेले है और 20.68 के औसत की मदद से 517 रन बनाये है। वनडे में उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28.65 के औसत से 17 विकेट लिए है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button