FeatureStats

5 खिलाड़ी जिन्होंने टी20 विश्वकप में सर्वाधिक अर्धशतक लगाए हैं

Share The Post

साल के अंत में होने वाले टी20 विश्वकप की उल्टी गिनती चालू हो चुकी है और दुनिया भर के फैंस को इस टूर्नामेंट का इंतजार है क्योंकि 5 साल के लंबे अंतराल के बाद इसका आयोजन हो रहा है। लोगों को विश्वकप से जुड़े रिकॉर्ड के बारे में बेहद दिलचस्पी होती है तो उसी कड़ी में आज हम बात करेंगे कि किन बल्लेबाजों ने टी20 विश्वकप में सर्वाधिक अर्धशतक लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने T20 विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाए

Advertisement

बल्लेबाजी के लिए अनुकूल इस प्रारूप में शतक लगाना एक बेहद मुश्किल कार्य होता है और हर बल्लेबाज इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाते हैं मगर अर्धशतक तो हमें खूब देखने को मिलते हैं। टी20 विश्व कप में हमने कई बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन देखें हैं और खिलाड़ियों को नए-नए कीर्तिमान नचते भी देखा है। इस प्रारूप में 30 के ऊपर औसत को एक अच्छा औसत माना जाता है।

आज हम बात करेंगे टी20 विश्वकप में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले टॉप पांच बबल्लेबाजों के बारे में-

 

Advertisement

#5-रोहित शर्मा – 6 अर्धशतक

भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें पायदान पर आता है। हिटमैन का प्रदर्शन टी20 विश्व कप में अब तक बढ़िया रहा है और उन्होंने खेले गए 28 मुकाबलों की 25 पारियों में 6 अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम विश्वकप में 39.58 की औसत से 673 रन है और उनका उच्चतम स्कोर 79 रन का है।

#4- तिलकरत्ने दिलशान – 6 अर्धशतक

श्रीलंका के इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज का इस सूची में होना लाजमी था। अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से गेंदबाजों को छका देने वाले दिलशान ने अपनी टीम के लिए कई मौकों पर मैच जिताऊ पारी खेली हैं। वह भी 6 अर्धशतक के साथ इस सूची में चौथे पायदान पर आते हैं साथ ही साथ में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भी तीसरे पायदान पर स्थित है।

Advertisement

दिलशान के नाम 35 मुकाबलों की 34 पारियों में 31 की औसत से 897 रन है और उनका उच्चतम स्कोर 96 रनों का है।

#3-महेला जयवर्धने – 7 अर्धशतक

श्रीलंकाई दिग्गज महेला जयवर्धने के नाम ना सिर्फ सात अर्धशतक है बल्कि टी20 विश्वकप के इतिहास में सर्वाधिक रन भी हैं। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने अनेकों मौकों पर टीम को मुश्किल भरी स्थिति से बाहर निकालते हुए जीत दिलाई है और इनके नाम अनेकों रिकॉर्ड भी हैं।

Advertisement

महेला एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ साथ एक शानदार कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने t20 विश्व कप में 31 मुकाबलों में सबसे अधिक 1016 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 100 रनों का है।

#2- विराट कोहली – 9 अर्धशतक

इस दशक के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर विराट कोहली का नाम किसी भी रिकॉर्ड में ना हो ऐसा संभव नहीं। T20 विश्व कप के इतिहास में सबसे बेहतरीन औसत रखने वाले विराट कोहली के नाम 9 अर्धशतक हैं और वह इस सूची में दूसरे पायदान पर आते हैं। विराट कोहली ने पिछले विश्व कप में टीम का भार अकेले संभालते हुए चार अर्धशतक लगाए थे और टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन स्कोरर भी रहे थे।

Advertisement

उनके नाम t20 विश्व कप की 16 पारियों में 86 के हैरतअंगेज कर देने वाले औसत से 777 रन है और हमें उम्मीद है कि वह इस वर्ष भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखेंगे।

#1- क्रिस गेल के नाम हैं टी20 विश्वकप में सर्वाधिक – 9 अर्धशतक

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की तारीफ में जितना कहा जाए उतना कम होगा। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देने वाले क्रिस गेल के नाम सबसे अधिक 9 अर्धशतक हैं जो उन्हें इस सूची में शीर्ष पर लाता है। इसके साथ ही उनके नाम t20 विश्व कप में सबसे अधिक दो शतक भी हैं।

Advertisement

जिस दिन गेल का बल्ला चलता है उस दिन गेंदबाजों की खैर नहीं होती, उनके अंदर अकेले दम पर ही मैच का नक्शा पलट देने की काबिलियत है और उन्होंने कई मौकों पर यह करके भी दिखाया है। उनके नाम t20 विश्व कप की 26 पारियों में 40 की औसत से 920 रन हैं और उनका उच्चतम स्कोर 117 रनों का है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button