CricketFeature

4 रिटायर्ड पाकिस्तानी क्रिकेटर जो वेस्टइंडीज के हेड कोच बन सकते हैं

Share The Post

वेस्टइंडीज इस समय अपने क्रिकेट इतिहास के सबसे बुरे दौर में है। कैरेबियाई टीम में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता का अभाव साफ दिखाई दे रहा है। वो ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे है टी20 वर्ल्ड कप 2022 के राउंड 1 से आगे जानें में कामयाब नहीं हो सके। इसलिए, निकट भविष्य में कैरेबियाई क्रिकेट सेटअप में कुछ परिवर्तन होंगे।

उनमें से एक मुख्य कोच में बदलाव होगा। मौजूदा मुख्य कोच फिल सिमंस पहले ही कह चुके हैं कि वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के खत्म होने के बाद अपने पद से हट जाएंगे। इसलिए, बोर्ड के पास अब एक नया मुख्य कोच नियुक्त करने का काम है। तो आज हम आपको पाकिस्तान के चार ऐसे रिटायर क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जो फिल सिमंस की जगह ले सकते हैं।

Advertisement

4. दानिश कनेरिया

अगर वेस्टइंडीज की टीम लीक से हटकर सोचना चाहती है तो दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) जैसे स्पिनर को हायर करने की कोशिश कर सकती हैं। दानिश वर्तमान में एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं जहां वह नियमित रूप से खेल के बारे में अपने विचार शेयर करते हैं।

अगर उनसे कोचिंग में दिलचस्पी है और वेस्टइंडीज उनसे संपर्क करती है, तो वह टीम को उनकी पिछली स्थिति हासिल करने में मदद करने की कोशिश कर सकते हैं। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 80 मैच खेले है और 276 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।

Advertisement

3. वसीम अकरम

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर वसीम अकरम (Wasim Akram) अपनी जगह बनाने में सफल हो गए है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अकरम ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ-साथ पीएसएल में कुछ टीमों के लिए कोच के रूप में काम किया है। ऐसे में कोई शक नहीं है कि अकरम इस भूमिका के लिए एक शानदार विकल्प हो सकते हैं।

अकरम के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 460 मैच खेले है और 916 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं उन्होंने बल्ले से भी 6,615 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक, एक दोहरा शतक और 7 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

2. मिस्बाह-उल-हक

पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) को कोचिंग का काफी अनुभव है। साथ ही वह लंबे समय तक पाकिस्तान के कप्तान रहे और उपलब्ध संसाधनों का अच्छी तरह से इस्तेमाल करना जानते हैं। वह कैरेबियाई टीम को अपने खेल में सुधार करने में मदद कर सकते हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज मिस्बाह के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान को 276 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 11,132 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान मिस्बाह ने 10 शतक और 84 अर्धशतक लगाए है।

Advertisement

1. इंजमाम-उल-हक

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) अब तक के सर्वश्रेष्ठ पाकिस्तानी बल्लेबाजों में से एक है। इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के रूप में काम करने के बाद, उन्हें अपने बेल्ट के तहत कोचिंग का अच्छा अनुभव भी है।

अफगानिस्तान ने उनके अंडर में में काफी सुधार किया और यह बहुत अच्छा होगा अगर वह कैरेबियाई पक्ष के लिए भी यही काम कर सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 499 मैच खेले है और 20,580 रन अपने नाम किये है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 35 शतक, 2 शतक और 129 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button