Feature

4 खिलाड़ी जिन्हें आप नहीं जानते होंगे लेकिन उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप मैचों में की कप्तानी

Share The Post

टी20 वर्ल्ड कप दुनिया का सबसे भव्य टी20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट है, जिसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों की टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला करती हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल ने पहली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया था और इस समय ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट का आठवां एडिशन खेला जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के ग्रैंड स्टेज पर अपने देश की कप्तानी करना लगभग हर क्रिकेटर का सपना होता हैं।

हालांकि, हर किसी को यह मौका नहीं मिल पाता हैं। केवल महान लीडरशिप स्किल्स वाले खिलाड़ियों को ही टीम की कमान दी जाती हैं। एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों ने मेगा इवेंट के एक से अधिक एडिशन्स में अपनी टीम की कप्तानी की है। तो आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में कुछ मैचों में ही अपनी टीमों की कमान संभाली है जिनके बारे में आप शायद अंजान होंगे।

Advertisement

1. स्टुअर्ट ब्रॉड- 9 मैच

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) इंग्लैंड के लिए टेस्ट विशेषज्ञ बन गए हैं, लेकिन बहुत से फैंस को यह याद नहीं होगा कि तेज गेंदबाज 2012 और 2014 में इंग्लैंड की टी20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान थे। उन्होंने नौ मैचों में टीम की कमान संभाली है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 56 मैच खेले है और 7.62 के इकॉनमी रेट से 65 विकेट चटकाए है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।

Advertisement

2. एडम गिलक्रिस्ट- 2 मैच

इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) का नाम शामिल है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप में देश की कप्तानी की। रिकी पोंटिंग अंतिम कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे। गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका पर 10 विकेट से जीत दिलाई, लेकिन वे भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 13 मैच खेले है और 141.67 के स्ट्राइक रेट की मदद से 272 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे है। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर 48 रन है।

Advertisement

3. दिनेश रामदीन- 1 मैच

इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (Denesh Ramdin) अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने 2009 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ टीम की कमान संभाली थी जिसमें टीम को हार झेलनी पड़ी थी।

दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 71 मैच में वेस्टइंडीज टीम को रिप्रेजेंट किया है और 115.43 के स्ट्राइक रेट की मदद से 636 रन अपने नाम किये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 1 अर्धशतक दर्ज है और उनका हाईएस्ट स्कोर 55 रन है।

Advertisement

4. ड्वेन ब्रावो- 1 मैच

क्रिस गेल (Chris Gayle) 2010 टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान थे, लेकिन वह आयरलैंड के खिलाफ टीम के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने उस मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की कप्तानी कि और 70 रन से आसान जीत हासिल की।

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ब्रावो ने 91 मैच खेले है और बल्लेबाजी करते हुए 115.03 के स्ट्राइक रेट से 1255 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर 66* रन है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.11 के इकॉनमी रेट की मदद से 78 विकेट लिए है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button