4 खिलाड़ी जिन्होंने टीम के कप्तान रहते हुए संन्यास का ऐलान किया

क्रिकेट में अपने देश की कप्तानी करना हर क्रिकेटर का सपना होता हैं। एक इंटरनेशनल टीम का कप्तान अक्सर टीम का सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी होता हैं। कप्तानी के जहां कई फायदे होते हैं, वहीं कई जिम्मेदारियां भी साथ लेकर आती हैं। कई स्टार खिलाड़ी कप्तानी के दबाव में संघर्ष करते हुए दिखाई दिए है। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने कप्तान बनने के बाद अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया।
क्रिकेट में जब एक कप्तान अपने पद से हटने का फैसला करता है, तो उसकी जगह कोई और खिलाड़ी टीम की कमान संभालता है। तो आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने कप्तान रहते हुए संन्यास ले लिया।
1. इयोन मोर्गन
इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने नीदरलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी की थी। मॉर्गन पिछले काफी समय से चोट और अपनी फिटनेस की समस्या से जूझ रहे है।
3-0 से सीरीज जीतने के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके संन्यास लेने के बाद खबरें आ रही है कि ईसीबी जोस बटलर और मोईन अली में से किसी एक को कप्तान बना सकता हैं।
2. एमएस धोनी
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर फैंस को हैरान कर दिया था। वह उस समय भारतीय टेस्ट की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे थे। संन्यास के बाद विराट कोहली को टेस्ट का कप्तान बनाया गया। वहीं वर्तमान में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे है।
3. कायरन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollardने) पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की थी। इसके बाद सीमित ओवरों के कप्तान ने आईपीएल 2022 के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को टीम का कप्तान बनाया गया है।
4. पीटर सीलर
पीटर सीलर (Pieter Seelar) ने इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नीदरलैंड टीम की कप्तानी की थी। दूसरे वनडे के बाद, उन्होंने चोटों से जूझने के कारण क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनकी जगह स्कॉट एडवर्ड्स को नीदरलैंड का कप्तान बना दिया गया।