4 बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी जिनका करियर बहुत जल्द खत्म हो गया

क्रिकेट का खेल दुनिया का सबसे पसंद किया जाने वाला खेल बनता जा रहा है। इस खेल को कई विश्व के स्टार खिलाड़ियों ने खेला है जिसमें सचिन तेंदुलकर, विव रिचर्ड्स और डॉन ब्रैडमैन जैसे खिलाड़ी शामिल रहे हैं। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिनके क्रिकेट करियर की शुरुआत शानदार रही है लेकिन वह अपने करियर को उस अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे लेकिन उनके करियर का अंत काफी दु:खद रहा।
नारी कॉन्ट्रैक्टर
बहुत कम ही लोग हैं जो नारी कॉन्ट्रैक्टर के बारे में जानते हैं तो वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जिन्हें नारी कॉन्ट्रैक्टर के बारे में पता नहीं है। नारी ने 26 वर्ष की आयु में भारत की कप्तानी की थी। उनके नाम भारत के लिए सबसे कम उम्र में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी शामिल है। वह काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे हालांकि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका। दरअसल, 28 वर्ष की आयु में उनकी सिर में चोट लग गया जिसके बाद वह कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके। उन्होंने 31 टेस्ट मैचों में 1611 रन बनाए थे।
जेम्स टेलर
इंग्लैड के पूर्व खिलाड़ी जेम्स टेलर के पास भी काफी प्रतिभा थी लेकिन उन्हें भी क्रकेट से मजबूरन रिटायर होना पड़ा था। टेलर को काफी सीरियस हर्ट की बीमारी थी जिसके कारण वह 26 वर्ष की आयु में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यस हो गए। उन्होंने इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट में 312 रन बनाए जबकि 27 वनडे में 887 रन बनाए थे।
क्रेग कीस्वेटर
इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेज कीस्वेटर ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी। हालांकि उनका करियर भी ज्यादा लंबा नहीं चल सका था। चोट के कारण 27 वर्ष की आयु में उन्हें संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 46 वनडे में 1054 रन और 25 टी20 में 526 रन बनाए थे।
फिलिप ह्यूज
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के करियर का काफी दुखद अंत हुआ था। बांए हाथ के इस बल्लेबाज को एक घरेलू मैच के दौरान गर्दन के पिछले हिस्से में चोट लग गई थी जिसके कारण उनकी क्रिकेट फील्ड पर ही मृत्यु हो गई।