ये 4 मौजूदा सीएसके के खिलाड़ी हैं मेंस हंड्रेड 2022 का हिस्सा

साउथहैंपटन के एजीस बाउल में मेंस हंड्रेड 2022 प्रतियोगिता की तीन अगस्त से शुरुआत हुई। पहले मैच में साउदर्न ब्रेव और वेल्श फायर के बीच मुकाबला खेला गया। इस आठ टीमों के टूर्नामेंट में कई स्टार खिलाड़ी मेंस हंड्रेड 2022 संस्करण में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। बता दें कि आईपीएल की टीम सीएसके के लिए खेलने वाले चार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के विदेशी खिलाड़ी आम तौर पर सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं यही वजह है कि विदेशी टी20 लीग में भी उनकी भारी मांग है। साथ ही उनके पास सीएसके में खेलने का अनुभव भी है जो टीमों के लिए काफी काम आता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम सीएसके के उन चार खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो मेंस हंड्रेड 2022 टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।
मोइन अली
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर मोइन अली मेंस हंड्रेड 2022 में बर्मिंघम फीनिक्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह पिछले कुछ वर्षों में विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद वाले खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैच में महज 16 गेंदों में अर्धशतक लगाकर तहलका मचा दिया था। मोइन अब इस 100 गेंदों के प्रारूप में भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से काफी सुर्खियां बटोरेंगे।
एडम मिल्ने
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने मेंस हंड्रेड 2022 में भी अली के साथी होंगे। एडम को चोट के कारण 2022 की शुरुआत में आईपीएल से बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब वह अपनी फिटनेस बनाए रखने और बर्मिंघम फीनिक्स के लिए पूरा सीजन खेलने के इच्छुक होंगे।
ड्वेन ब्रावो
अनुभवी चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो मेंस हंड्रेड 2022 में नॉर्दर्न सुपर चार्जर्स के लिए खेलते दिखाई देंगे। उनके पूर्व चेन्नई टीम में के साथी फाफ डु प्लेसिस भी इस टीम का हिस्सा हैं। ब्रावो ने आईपीएल 2022 में 10 मैच खेलते हुए 23 रन बनाए और 16 विकेट अपने नाम किए।
क्रिस जॉर्डन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन का आईपीएल 2022 में चेन्नई की टीम की ओर से खेलते हुए प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जॉर्डन को एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम सीएसके ने आईपीएल की मेगा निलामी में 3.60 करोड़ की रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वह टीम की उम्मीद पर खड़े नहीं उतरे। उन्होंने आईपीएल 2022 मे चेन्नई की टीम से खेलते हुए चार मैचों में 11 रन बनाए और दो विकेट अपने नाम किया। अब वह मेंस हंड्रेड में सदर्न ब्रेव के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करेंगे।