CricketFeature

4 बल्लेबाज जिन्हे सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा बार किया है आउट

Share The Post

इंटरनेशनल क्रिकेट के मैदान में सचिन तेंदुलकर बहुत बड़ा नाम है और इस नाम को दुनिया का हर भारतीय फैंस गर्व से लेता है। सचिन ने भारत के लिए अपने यादगार बल्लेबाजी प्रदर्शन के दम पर अपने करियर में कई बड़ी ऊंचाइयां हासिल की हैं। मास्टर ब्लास्टर ने क्रिकेट में 24 साल तक चले अपने करियर में कई बल्लेबाजी रिकॉर्ड बनाए हैं। इनमें से कुछ रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव है। टेस्ट मैचों और वनडे मैचों में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर है।

सचिन ने जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी भी की है और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उनकी गुगली, ऑफ ब्रेक और लेग ब्रेक ने दुनिया के कई महान बल्लेबाजों को परेशान किया है। सचिन ने वनडे क्रिकेट में शेन वार्न की तुलना में ज्यादा फाइव विकेट हॉल लिए हैं। वार्न ने 194 वनडे मैचों में सिर्फ 1 बार फाइव विकेट हॉल लिया हैं जबकि द मास्टर ब्लास्टर ने 463 वनडे मैचों में 2 फाइव विकेट हॉल लिए हैं।

Advertisement

सचिन ने अपने करियर में खेले 200 टेस्ट में 46 विकेट लिए है। वहीं 463 वनडे मैच में 154 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है जिसमें उनके नाम एक विकेट दर्ज है। तो आज हम आपको उन 4 दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

1. इंजमाम-उल-हक

इस लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने अपनी जगह बनाई है। सचिन ने उन्हें कई बार गेंदबाजी की है और इस दिग्गज बल्लेबाज को उन्हें खेलने में काफी परेशानी होती थी। सचिन वनडे और टेस्ट में इंजमाम को कुल मिलाकर 7 बार आउट कर चुके हैं।

Advertisement

दाएं हाथ के बल्लेबाज इंजमाम के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 378 मैच में 39.53 की औसत के साथ 11739 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 10 शतक और 83 अर्धशतक दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान को 120 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 49.33 के औसत की मदद से 8830 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 25 शतक, दो दोहरे शतक और 46 अर्धशतक देखने को मिले है।

2. एंडी फ्लावर

जिम्बाब्वे का यह महान खिलाड़ी वही था जो अपने देश के लिए असली चैंपियन की तरह खेला करता था। एंडी फ्लावर (Andy Flower) जब भी बल्लेबाजी करने आए तो विपक्षी गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना मुश्किल हो गया।

Advertisement

एंडी फ्लावर अभी भी जिम्बाब्वे के सबसे महान बल्लेबाज हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर की गेंदों को खेलने में उन्हें भी परेशानी होती थी। फ्लावर अपने इंटरनेशनल करियर में 4 बार सचिन का शिकार बन चुके हैं।

3. ब्रायन लारा

वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (Brain Lara) और भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर अतीत और वर्तमान पीढ़ी के महानतम बल्लेबाज हैं। लारा ने सभी विपक्षी टीमों के कई महान गेंदबाजों की धुनाई की है और अपने इंटरनेशनल करियर में कई रन बनाए हैं।

Advertisement

हालांकि जब इस महान शख्स का सामना भारत के सचिन तेंदुलकर से हुआ तो उन्हें थोड़ी दिक्कतें हुई। लारा अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में तेंदुलकर की गेंद पर 4 बार आउट कर चुके हैं। सचिन ने लारा के स्कोरिंग पर ब्रेक लगाया था और लारा के लिए सचिन का सामना करना मुश्किल था क्योंकि जब भी सचिन ने गेंदबाजी की तो उन्होंने कुछ समस्याएं पैदा की थी।

4. महेला जयवर्धने

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में की जाती है और इस बात का अंदाजा उनके आकंड़ों को देखकर लगाया जा सकता हैं। वहीं जब श्रीलंका के इस महान बल्लेबाज का सामना सचिन तेंदुलकर से हुआ तो वह सचिन की गेंदबाजी पर तीन बार आउट हुए।

Advertisement

सचिन जब भी महेला को गेंदबाजी करते थे तो उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। महेला को आज भी ऐसे बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है जिनके पास शानदार तकनीक थी।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button