Feature

3 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में किया है अच्छा प्रदर्शन लेकिन टी20 इंटरनेशनल में हो गए फेल

Share The Post

आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी और तब से लेकर तबसे लेकर अब तक इसके 15 सीजन खेले जा चुके हैं। इस लीग में घरेलू क्रिकेटरों को अपना टैलेंट दिखाने का भरपूर मौका मिला है। केवल भारतीय क्रिकेट टीम ही नहीं बल्कि विदेशी बोर्ड आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चुनाव करते हैं।

इस बात में कोई शक नहीं है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी और बेहतरीन लीग है। हालांकि ये जरुरी नहीं है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करें। तो आज हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टी20 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।

Advertisement

1. पीयूष चावला

आईपीएल के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। वह आईपीएल इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे है। उन्होंने आईपीएल में कुल 165 मैच खेले है और 7.88 के इकॉनमी रेट से 157 विकेट लिए है। इस दौरान उनका औसत 27.39 का रहा है।

वहीं दूसरी तरफ इस स्पिनर का करियर टी20 इंटरनेशनल में ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने भारतीय टीम के लिए सिर्फ 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 6.57 के इकॉनमी रेट की मदद से मात्र 4 विकेट लिए है। इस दौरान उनका औसत 37.75 का रहा है।

Advertisement

2. एबी डिविलियर्स

डिविलियर्स आईपीएल में सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं। 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के बाद से, कोहली के साथ उनकी साझेदारी बहुत पसंद किया करते थे। उन्होंने पिछले साल सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और फैंस अब उन्हें आईपीएल में मिस करते हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी को अकेले दम पर मैच जीतने के लिए जाना जाता हैं।

उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 184 मैच खेले है और 39.71 के औसत से 5162 रन बनाये है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.69 का रहा है। उनके नाम आईपीएल में 3 शतक और 40 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement

वहीं उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 78 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 26.12 की औसत से 1672 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक देखने को मिले है।

3) संजू सैमसन

इस लिस्ट में संजू सैमसन भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। इस बात में कोई शक नहीं है कि संजू भारत के अब तक के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके आईपीएल के प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो वो बहुत शानदार है। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 138 मैच खेले है और 135.72 की औसत के साथ 3526 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 17 अर्धशतक देखने को मिले है। इस दौरान उनका औसत 29.14 का रहा है।

Advertisement

संजू के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 14 मैच खेले है और 135.68 के औसत से मात्र 251 रन बनाये है। इस दौरान उनका औसत 19.31 का रहा है। उनके नाम इस फॉर्मेट में एक अर्धशतक भी दर्ज है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button