Feature

3 पूर्व मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी जो यूएई टी20 लीग में एमआई अमीरात के लिए खेलेंगे

Share The Post

एमआई अमीरात ने पहले इंटरनेशनल लीग टी20 से पहले बड़ी साइनिंग की अपनी लिस्ट के साथ क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी हैं। आपको बता दे कि आईएलटी20 एक टी20 लीग है जो हर साल संयुक्त अरब अमीरात में होती हैं। इस साल यह लीग दिसंबर/जनवरी की विंडो में हो सकती हैं। इंटरनेशनल लीग टी20 एक शानदार प्रतियोगिता है, जहां टीमों को नौ विदेशी खिलाड़ियों और दो घरेलू खिलाड़ियों के साथ खेलने की अनुमति होगी। वहीं 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस जिन्होंने आईएलटी20 में एक फ्रेंचाइजी जिसका नाम एमआई अमीरात है।

वहीं हाल ही टीम मालिकों ने यूएई टी20 लीग के लिए अपनी पूरी टीम के बारे में बता दिया है। कायरन पोलार्ड टीम की कप्तानी कर सकते हैं। पोलार्ड अभी भी मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम के सदस्य हैं। तो आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो यूएई टी20 लीग की एमआई अमीरात की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।

Advertisement

1. ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने हाल ही में सुर्खियां बटोरी थी जब न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर लिया। उनका लक्ष्य अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना और दुनियाभर में होने वाली टी20 लीग खेलना है।

बोल्ट ने आईपीएल 2020 और 2021 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने मुंबई को आईपीएल 2020 का खिताब जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इसके बाद वो आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने लेकिन यूएई टी20 लीग में उन्होंने एमआई में वापसी की है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 78 मैच खेले है और 8.3 के इकॉनमी रेट की मदद से 92 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

Advertisement

2. ड्वेन ब्रावो

बहुत कम फैंस इस बात से अंजान होंगे कि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी। इसके बाद ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हो गए और तब से वो इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं। फैंस को उम्मीद थी कि वह सीएसएटी20 लीग में जॉबबर्ग सुपर किंग्स में शामिल होंगे, लेकिन उन्होंने यूएई टी20 लीग के लिए एमआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।

दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर ब्रावो के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 161 मैच खेले है और 8.39 के इकॉनमी रेट की मदद से 183 विकेट लिए है। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर है। आईपीएल में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 129.57 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1560 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 5 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement

3. निकोलस पूरन

कैरेबियाई विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) 2017 का आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल में कभी एमआई के लिए मैच नहीं खेला लेकिन आगामी यूएई टी20 लीग में उनके लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। वर्तमान में वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा है।

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 47 मैच खेले है और 151.24 के स्ट्राइक रेट की मदद से 912 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 4 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button