Feature

3 ऑलराउंडर जो इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में बेन स्टोक्स की जगह ले सकते हैं

Share The Post

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ( Ben Stokes) ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया है। उनके अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने बाद इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट को टीम के लिए उनके मजबूत रिप्लेसमेंट को खोजेगा। बेन स्टोक्स बल्ले और गेंद दोनों से अपना बहुमूल्य योगदान देते थे। बेन स्टोक्स ने 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

स्टोक्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ उनकी फील्डिंग भी शानदार थी। इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट में इस स्टार ऑलराउंडर की काफी कमी खलने वाली है। तो आज हम आपको उन 3 ऑलराउंडर्स के बारे में आपको बताने जा रहे है जो इंग्लैंड की वनडे टीम में बेन स्टोक्स की जगह ले सकते हैं।

Advertisement

1. क्रेग ओवरटन

क्रेग ओवरटन (Craig Overton) वनडे क्रिकेट में बेन स्टोक्स की जगह लेने के लिए सही उम्मीदवार है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज हैं, और आने वाले समय में इंग्लैंड टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। ओवरटन को इंग्लैंड टीम के टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इसी वजह से उन्होंने वनडे टीम में जगह बनाई है।

क्रेग ओवरटन के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 7 मैच खेले है और 5.67 के इकॉनमी रेट की मदद से 5 विकेट लिए है। वहीं 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 68 रन अपने नाम किये है।

Advertisement

2. डेविड विली

वनडे क्रिकेट में बेन स्टोक्स की जगह लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह लेने में सफल रहे है। वह अच्छे गेंदबाजी ऑलराउंडर है और इसकी झलक वो दिखा चुके हैं। उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

बाएं हाथ के गेंदबाजी ऑलराउंडर डेविड विली (David Willey) के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 58 मैच खेले है और 5.58 के इकॉनमी रेट से 78 विकेट चटकाए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 24.05 की औसत के साथ 457 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 2 अर्धशतक भी लगाने में कामयाब रहे है। उनका हाईएस्ट स्कोर 51 रन है।

Advertisement

विली के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 34 मैच खेले है और 8.16 के इकॉनमी रेट से 40 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 215 रन बनाये है।

3. सैम करन

इस लिस्ट में एक और बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) भी बेन स्टोक्स की जगह लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। स्टोक्स क्रिकेट करियर बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में काफी संतुलित रहा है और सैम भी दोनों पहलुओं में उन्हीं के सामान दिखाई पड़ते हैं। वो आगे चलकर कैसा प्रदर्शन करते है ये देखना बड़ा दिलचस्प रहेगा।

Advertisement

सैम करन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 14 मैच खेले है और 5.86 के इकॉनमी रेट से 15 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 26.5 की औसत से 159 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 95 रन है।

करन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 18 मैचों में इंग्लैंड को रिप्रेजेंट करते हुए 8.02 के इकॉनमी रेट से 16 विकेट हासिल किये है। वहीं बल्ले से 97 रन बनाये है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button