खेल के तीनों प्रारूपों के एक ही मैच में 50 रन और 4 विकेट लेने वाले 2 ऑलराउंडर
क्रिकेट में ऑलराउंडरों की अहमियत काफी ज्यादा होती इसलिए हर टीम को उनकी तालाश रहती है। हरफनमौला खिलाड़ियों का काम भी आसान नहीं होता है उन्हें खेल के हर क्षेत्र में प्रदर्शन करना पड़ता है। इसके अलावा उन्हें खेल के हर प्रारूप में टीम के लिए अपना अहम योगदान देना होता है। अब टी20 और वनडे प्रारूप में हर टीम चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर ही खेले। ताकि वह गेंदबाजी और बल्लबाजी दोनों से अपनी टीम के लिए जीत हासिल कर सके। हालांकि विश्व क्रिकेट में कई ऑलराउंडर को खेलने का मौका मिला लेकिन हर खिलाड़ी अपनी पहचान बनाने में असफल रहा।
ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन दो ऑलराउंडरों की बात करेंगे जिन्होंने खेल के हर प्रारूप के एक मैच में अर्धशतक लगाया है और चार विकेट अपने नाम किया है।
हार्दिक पांड्या
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल के दिनों में अपनी शानदार प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरी है। खेल के तीनों प्ररूप में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है और टीम की जीत में अहम योगदान दिया है। हाल ही में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में हार्दिक ने अर्धशतक लगाया था और चार विकेट भी अपने नाम किया था। इसके अलावा उन्होंने तीसरे वनडे में भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया था।
साल 2018 में नॉटिंघम के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में हार्दिक ने 52 रनों की पारी खेली थी और पांच विकेट अपने नाम किया था।
मोहम्मद हफीज
हार्दिक पांड्या के बाद किसी ऑलराउंडर ने यह कारनामा किया है तो वह हैं पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज। साल 2015 में हफीज ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में शतक बनाया था और दो-दो विकेट भी अपने नाम किया था। वनडे की बात करें तो हफीज ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2015 में 103 रन बनाए थे इसके अलावा उन्होंने चार विकेट भी अपने नाम किया था। टी20 में उन्होंने जिमबाब्वे के खिलाफ साल 2011 में 48 गेंदों में 71 रन बनाए थे और 10 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया था।