CricketFeature

शादाब खान और आसिफ अली ने छोड़ा कैच तो ट्विटर पर फैंस ने कहा- पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ चीजें कभी नहीं बदलती है

Share The Post

एशिया कप 2022 का फाइनल मैच श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में श्रीलंका ने बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को 23 रन से हराते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया। वहीं पहली पारी के दौरान पाकिस्तानी उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) का दिन खराब रहा।

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की पारी के 19वें ओवर के दौरान शादाब अपने साथी खिलाड़ी आसिफ अली से बाउंड्री लाइन के पास टकरा गए। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) ने लेंथ गेंद भानुका राजपक्षे को डाली। वहीं भानुका ने गेंद को डीप मिडविकेट क्षेत्र की ओर हिट कर दिया। गेंद फील्डर शादाब खान और आसिफ अली (Asif Ali) की ओर जा रही थी, जिनकी टक्कर हो गई थी। वे कैच को पकड़ने में नाकाम रहे और गेंद बॉउंड्री के पार चली गयी जिससे श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को छह रन मिले।

Advertisement

शोएब अख्तर और अन्य ट्विटर यूजर्स ने आसिफ अली और शादाब खान के कैच छोड़ने पर दी प्रतिक्रिया

एशिया कप 2022 में यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो फील्डरों ने कैच लेते हुए एक-दूसरे से टकरा गए हो। इससे पहले टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच हुए मैच के दौरान फखर जमान और खुशदिल शाह की लगभग टक्कर हो गई थी। सौभाग्य से, वे उस मौके पर कैच पूरा करने में सफल रहे।

हालांकि, शादाब और आसिफ अली के साथ ऐसा नहीं था। पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब की फील्डिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

Advertisement

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “‘वह हमारे बेस्ट फील्डर हैं। शादाब खान का दिन खराब चल रहा है लेकिन हमारी टीम को निश्चित रूप से उनकी कैच कॉलिंग पर काम करने की जरूरत हैं। इस टूर्नामेंट में ऐसा कम ही बार हुआ है। मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हैं।”

छोड़े गए कैच पर ट्विटर पर आयी कुछ शीर्ष प्रतिक्रियाएं यहाँ दी गयी है:

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

फाइनल में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन टांगे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में 147 के स्कोर पर सिमट गयी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button