CricketNews

अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो ट्विटर पर फैंस ने कहा- विराट के कैच और शमी के ओवर ने दिलाई जीत

Share The Post

भारतीय टीम ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सोमवार को ब्रिस्बेन में खेले गए अभ्यास मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच को जिताने में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अहम भूमिका निभाई। वो मैच का अंतिम ओवर करने के लिए आये। उस समय ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 11 रन चाहिए थे और उन्होंने तीन विकेट लिए। वहीं एक विकेट रन आउट के रूप में आया।

हालाँकि, जब 4 गेंदों पर 7 रनों की आवश्यकता थी। तो विराट कोहली (Virat Kohli) ने न केवल छक्के को बचाने के लिए एक हाथ से पैट कमिंस का शानदार कैच लपका। उस कैच ने निश्चित रूप से भारत को मैच जीत लिया। उस कैच ने निश्चित रूप से भारत को मैच जिता दिया। उस ओवर में केवल 4 रन गए। इस चीज के बाद ट्विटर पर जमकर रिएक्शन आ रहे है जिनमें से कुछ यहाँ दिए गए है:

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने खेली अर्धशतकीय पारियां

भारत ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। इसके बाद रोहित 15(14) रन बनाकर आउट हो गए। अंत में भारत ने 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 186 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन राहुल के बल्ले से निकले।

उन्होंने 33 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंद पर 50 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने लिए। उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में 30 रन देते हुए 4 विकेट लिए।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 180 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एरोन फिंच ने आये। उन्होंने 54 गेंद में 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट शमी ने लिए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट अपने नाम किये।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button