भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 23 सितंबर (शुक्रवार) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान फैंस द्वारा ‘आरसीबी आरसीबी’ चिल्लाने पर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है।
बारिश से बाधित दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत का स्वाद चखा। इसी के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब 25 सितंबर (रविवार) को खेले जाने वाले सीरीज का आखिरी मैच रोमांचक रहेगा। इस मैच को जो टीम जीत लेगी वो सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी।
Captain @ImRo45's reaction ☺️
Crowd's joy 👏@DineshKarthik's grin 👍
Advertisement🎥 Relive the mood as #TeamIndia sealed a series-levelling win in Nagpur 🔽 #INDvAUS | @mastercardindia
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtl5L3 pic.twitter.com/bkiJmUCSeu
Advertisement— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
विराट कोहली ने क्राउड से आरसीबी के बजाय भारत के लिए चीयर करने की रिक्वेस्ट की
ट्विटर पर फैन द्वार शेयर किये गए वीडियो में आप विराट को अपनी टी-शर्ट पर छपी हुई भारतीय टीम के आधिकारिक प्रतीक की ओर इशारा करते हुए देख सकते हैं। उन्होंने इसलिए ऐसा किया है क्योंकि क्राउड को ‘आरसीबी आरसीबी’ चीयर करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में कोहली की आईपीएल टीम के साथी हर्षल पटेल को भी देखा जा सकता हैं।
Keeping India over RCB. That's King Kohli for you 🇮🇳❤️ pic.twitter.com/DrKpPigvkH
Advertisement— Pari (@BluntIndianGal) September 24, 2022
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था। वो एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने 5 मैचों में 147.59 के स्ट्राइक रेट की मदद से 276 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाए। यह शतक अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच में आया। यह कोहली का 71वां इंटरनेशनल शतक था जो लगभग 3 साल के लंबे इंतजार के बाद आया।
हालांकि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के शुरूआती दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए थे। वो पहले मैच में 2(7) रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं दूसरे वनडे मैच में वो 11(6) रन बनाकर आउट हो गए थे। वो तीसरे मैच में अपनी लय में लौटने की पूरी कोशिश करेंगे।