
दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 44वें ओवर में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ी शार्लोट डीन (Charlotte Dean) को माकडिंग के जरिये रन आउट कर दिया। इसी के साथ हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे और अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड को 16 रन से हरा दिया। आउट करने के इस तरीके से लोगों की अलग-अलग राय है। दीप्ति ने जैसे ही शार्लेट को रन आउट किया। इसके लिए कई क्रिकेटरों ने भारतीय स्पिनर की आलोचना की।
इसके तुरंत बाद, भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin) भी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अश्विन जो तब पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे, जिसे तब किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था। उन्होंने 2019 आईपीएल के दौरान उसी तरह राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को रन आउट किया था जैसे दीप्ति ने शार्लोट को किया। तब कई क्रिकेटरों ने अश्विन की “खेल की भावना” को बनाए नहीं रखने के लिए आलोचना की थी।
ट्विटर पर ट्रेंड क्यों होने लगे दीप्ति शर्मा
Why the hell are you trending Ashwin? Tonight is about another bowling hero @Deepti_Sharma06 🤩👏
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) September 24, 2022
Advertisement
अश्विन ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे इस चीज को देखकर अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा, “आप अश्विन को क्यों ट्रेंड कर रहे हैं? आज रात एक और बॉलिंग हीरो दीप्ति शर्मा के बारे में है।” आईसीसी ने इस शुरुआत में मांकडिंग को वैध करार दिया।
झूलन गोस्वामी का था ये आखिरी इंटरनेशनल मैच
The well-wishes came in thick and fast for the India great after her final international match 💪https://t.co/9NIjIRo2nb
— ICC (@ICC) September 25, 2022
Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया तीसरा मैच झूलन गोस्वामी के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच था और भारतीय महिला टीम ने इस दिग्गज खिलाड़ी को बेहतरीन विदाई दी।
इस मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.4 ओवरों में 169 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी थी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन दीप्ति शर्मा ने बनाये। उन्होंने 106 गेंद में 68 रन की पारी खेली। दीप्ति ने अपनी इस पारी में 7 चौके लगाए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट केट क्रॉस ने लिए। उन्होंने 10 ओवर में 26 रन देते हुए 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने दो ओवर मेडन भी डाले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 43.3 ओवरों में 153 के स्कोर पर सिमट गयी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन शार्लोट डीन ने बनाये। शार्लोट ने 80 गेंद में 5 चौको की मदद से 47 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट रेणुका सिंह ने लिए। वहीं झूलन और राजेश्वरी गायकवाड ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं दीप्ति भी एक विकेट लेने में कामयाब रही।