CricketFeature

4 क्रिकेटर्स की जोड़ी जिनका आपस में झगड़ा हुआ लेकिन आईपीएल टीमों के लिए एक साथ खेलते हुए आये नजर

Share The Post

आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई थी और उसके बाद से अभी तक लीग के 15 सीजन खेले जा चुके हैं। इस दौरान दुनियाभर के कई खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए दिखाई दिए है।

वहीं क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले है जिनका आपस में झगड़ा हुआ है लेकिन आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दिए है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको क्रिकेटरों की ऐसी चार जोड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिनका पहले झगड़ा हुआ था लेकिन आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दिए है।

Advertisement

4. जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन

जब रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे और जोस बटलर (Jos Buttler) राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। अश्विन ने एक मैच में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर माकडिंग के जरिये बटलर को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इस चीज को लेकर बाद में काफी विवाद देखने को मिला था। हालांकि आईपीएल 2022 में ये दोनों ही खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आये है।

अश्विन ने आईपीएल 2022 में 17 मैच खेले और 7.51 के इकॉनमी रेट की मदद से 12 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं उन्होंने बल्ले से भी 141.48 के स्ट्राइक रेट की मदद से 191 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है।

Advertisement

3. हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स

2007/08 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस दौरे पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) के बीच जो विवाद हुआ वो हर क्रिकेट फैंस को आज भी याद है। हालांकि, दोनों खिलाड़ी बाद में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आये थे।

दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर साइमंड्स के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 39 मैच में 129.87 के स्ट्राइक रेट की मदद से 974 रन अपने खाते में जोड़े है। आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक दर्ज है। वहीं स्पिनर भज्जी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 163 मैच में 7.67 के इकॉनमी रेट की मदद से 150 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

2. मिचेल मैक्लेनाघन और रोहित शर्मा

2014 में भारत ने वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था। इस दौरान कीवी तेज गेंदबाज मिचेल मैककेलनाघन (Mitchell McClenaghan) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की काफी स्लेजिंग की थी। इसके बाद दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई दिए और एक अच्छा बॉन्ड एक साथ शेयर किया।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 227 मैच में 129.89 के स्ट्राइक रेट और 30.3 के औसत की मदद से 5879 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाबी हासिल की है। आईपीएल में हिटमैन शर्मा ने एक शतक और 40 अर्धशतक लगाए है। वहीं मैक्लेनाघन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 56 मैच में 8.49 के इकॉनमी रेट की मदद से 71 विकेट चटकाए है।

Advertisement

1. दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या

इस लिस्ट में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की जोड़ी टॉप पर काबिज है। 2020/21 के घरेलू सीजन में, रिपोर्ट्स के अनुसार कि बड़ौदा टीम के कैंप के दौरान दीपक हुड्डा और कुणाल पांड्या के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़ा इतना बड़ा हो गया था कि हुड्डा कैंप छोड़कर चले गए थे। इसके बाद बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने हुड्डा को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद हुड्डा और क्रुणाल दोनों आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक साथ खेले थे और दोनों ने एक अच्छा बॉन्ड शेयर किया था।

ऑलराउंडर क्रुणाल ने आईपीएल 2022 में 14 मैच खेले और 126.21 के स्ट्राइक रेट से 183 रन अपनाये। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.97 के इकॉनमी रेट से 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं हुड्डा की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल 2022 में 15 मैच खेले और 136.66 के स्ट्राइक रेट से 451 रन बनाये। इस सीजन में उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button