CricketNews

किशन ने दूसरे वनडे में शानदार पारी खेलने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं चुने जाने को लेकर दिया बड़ा बयान

Share The Post

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली। सीरीज का तीसरा मैच 11 अक्टूबर को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा।

दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 278 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) और एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिस वजह से दक्षिण अफ्रीका की टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने लिए।

Advertisement

किशन ने खेली शतकीय पारी, अय्यर शतक से चूके

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपनी दोनों सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के विकेट जल्दी खो दिए। इसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तीसरे विकेट के लिए 161(156) रन जोड़े। किशन अपने शतक से चूक गए और 93(84) रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अय्यर ने 113(111) रन की शानदार शतकीय पारी खेली।

Advertisement

Advertisement

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में नहीं चुना गया जो इस महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। उनकी जगह ऋषभ पंत, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक को तरजीह दी गयी है। जब विकेटकीपर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप टीम का हर सदस्य अच्छा कर रहा है और वह अपने मौके का इंतजार करना चाहेंगे।

किशन ने कहा, “अगर आप टी20 वर्ल्ड कप टीम को देखें, तो सलामी बल्लेबाजों से लेकर फिनिशरों तक हर कोई अच्छा कर रहा है, इसलिए मैं अपने समय का इंतजार करूंगा और चयनकर्ताओं ने देखा होगा कि मुझे कुछ सुधारों की जरूरत है, इसलिए जब मेरा मौका आएगा, तो मैं पूरी तरह से तैयार रहूंगा।”

Advertisement

इस सीरीज के बाद फैंस का ध्यान टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तरफ होगा। मुख्य भारतीय टीम ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है और आधिकारिक मुकाबलों में जाने से पहले भारतीय टीम कुछ प्रैक्टिस मैच खेलेगी। भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button