CricketFeature

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या के 5 हाईएस्ट स्कोर

Share The Post

स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 2022 में शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे है। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उन्हें खिताब जितवाया। इसके अलावा बल्ले, गेंद और फील्डिंग से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में दोबारा जगह बनाई। इसके बाद से वह भारतीय टीम के लिए लगातार रन बनाते हुए आ रहे है।

मंगलवार को मोहाली में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने आगे बढ़कर भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया।

Advertisement

हार्दिक ने 30 गेंदों पर 71* रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। उनकी इस पारी की मदद से भारत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन स्कोरबोर्ड पर टांग पाया।

Advertisement

यह काफी आश्चर्यजनक है कि हार्दिक पांड्या ने 2016 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और पिछले साल तक एक भी अर्धशतक नहीं बनाया था। इस फॉर्मेट में उनके दोनों अर्धशतक 2022 में आए हैं। बेशक, पहले वह मुख्य रूप से एक फिनिशर थे, लेकिन अब भारत के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या के हाईएस्ट स्कोर

71* (30)- बनाम ऑस्ट्रेलिया मोहाली में (2022)

Advertisement

51 (33)- साउथेम्प्टन में बनाम इंग्लैंड (2022)

46 (31)- बनाम दक्षिण अफ्रीका, राजकोट (2022)

Advertisement

42* (22)- सिडनी में बनाम ऑस्ट्रेलिया (2020)

39* (17)- बनाम इंग्लैंड अहमदाबाद में (2021)

Advertisement

35* (13)- बनाम अफगानिस्तान अबू धाबी में (2021)

हार्दिक के अलावा केएल राहुल ने 55 और सूर्यकुमार यादव ने भी 46 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि इन तीनों खिलाड़ियों पारियां बेकार चली गयी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 19.2 ओवर में 6 विकेट हासिल कर लिया था।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन कैमरून ग्रीन ने बनाये। उन्होंने 30 गेंद में 61 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। उनके अलावा इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने 45(21)* और स्टीव स्मिथ ने 35(24) रन की पारी खेली।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button