CricketNews

दीपक चाहर के नॉन-स्ट्राइकर छोर पर ट्रिस्टन स्टब्स को रन आउट न करने पर ट्विटर पर आये जमकर रिएक्शन

Share The Post

दीपक चाहर (Deepak Chahar) के पास भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच कल खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में ट्रिस्टन स्टब्स ( Tristan Stubbs) को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने का मौका था। हालांकि, तेज गेंदबाज ने स्टब्स को बेल्स गिराकर आउट नहीं किया।

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले गेंदबाजी करने को लेकर उन्होंने टॉस के समय कहा था कि, “हम पहले फील्डिंग करने जा रहे हैं। जब हम यहां खेले थे तो यह एक बहुत ही हाई स्कोर वाला मैदान है, इसलिए हमारे सामने एक स्कोर होना अच्छा है। विराट और केएल दोनों को आराम दिया गया है। अर्शदीप की पीठ में समस्या है, इसलिए एहतियात के तौर पर वह नहीं खेलेंगे।”

Advertisement

दीपक चाहर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर ट्रिस्टन स्टब्स को कर सकते थे रन आउट

कई खिलाड़ियों की मांकडिंग पर अलग-अलग राय है जहां गेंदबाज नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर बेल्स को हटा देता है जब बल्लेबाज अपनी क्रीज छोड़ देता है। कुछ इसे करने से पहले चेतावनी देते हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन और दीप्ति शर्मा जैसे खिलाड़ी इस तरह से रन आउट की घटना को अंजाम दे चुके हैं।

आप देख सकते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के बीच अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली पारी के दौरान ट्रिस्टन स्टब्स को चाहर की बदौलत किस तरह से जीवनदान मिला। इस चीज पर ट्विटर पर आये कुछ बेहतरीन रिएक्शन यहाँ दिए गए है:

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्ले बाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रिली रूसो के बल्ले से निकले। उन्होंने 48 गेंद में 100 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 68(43) रन की पारी खेली।

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 18.3 ओवरों में 178 के स्कोर पर लुढ़क गयी और 49 रन से मैच हार गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन दिनेश कार्तिक के बल्ले से निकले। उन्होंने 21 गेंद में 46 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button