
बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। उन्होंने रिजर्व में रवि बिश्नोई के अलावा तीन स्पिनरों को मुख्य टीम में जगह दी गयी है। रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है और उनके रिप्लेमेंट के रूप में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। वहीं युजवेंद्र चहल पिछले 12 महीनों में भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनर बनकर उभरे है।
वहीं 35 वर्षीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)ने अपनी बल्लेबाजी क्षमताओं के आधार पर टीम में जगह बनाई है और न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) ने हाल ही में अश्विन के भारतीय टीम में चुने जाने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
Let's go, @ashwinravi99 sir, show them your class!!
Reply them with your performances.World cup, THE INDIANS ARE COMING FOR YOU!#Ashwin #T20WorldCup #BCCI pic.twitter.com/ZaWZhD4N0d
Advertisement— Sharvil Patel (@Sharvil_2612) September 12, 2022
अश्विन जानते हैं कि उन्हें छोटी-छोटी परिस्थितियों में क्या करना है: डेनियल विटोरी
विटोरी ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा कि टेस्ट प्रारूप में उनके रिकॉर्ड शानदार हैं। आईपीएल 2022 में में अच्छे फॉर्म के कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में चुना गया है। विटोरी ने अश्विन की अनुकूलन क्षमता और दबाव की स्थितियों से निपटने के लिए उनकी तारीफ की।
विटोरी ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि फिंगर स्पिनरों और टॉप स्पिन गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता शानदार है। हम सभी जानते हैं कि अश्विन जिस तरह से टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हैं, वह असाधारण है। उन्होंने इस साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है। इस वजह से उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में वापस शामिल किया गया है। उन्हें पता है कि उसे छोटी परिस्थितियों में क्या करने की जरूरत है।”
पूर्व कीवी गेंदबाज ने कहा, “अगर वह इसके लिए फिट है और फॉर्म में है, तो क्यों नहीं, वह कई मौकों पर ऑस्ट्रेलिया गए है। यह भारत पर निर्भर करता है कि वे अपने स्पिन गेंदबाजों को कैसे तैयार करते हैं, जिसमें से चुनने के लिए बहुत कुछ है, वास्तव में उनके पास स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर भी हैं, जिससे उन्हें टीम को इतना अच्छा संतुलन मिलता है।”
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गयी 15 सदस्यीय भारतीय टीम
🚨 NEWS: India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2022.
AdvertisementRohit Sharma (C), KL Rahul (VC), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, R Pant (WK), Dinesh Karthik (WK), Hardik Pandya, R. Ashwin, Y Chahal, Axar Patel, Jasprit Bumrah, B Kumar, Harshal Patel, Arshdeep Singh
— BCCI (@BCCI) September 12, 2022
Advertisement
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, बुमराह, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी
मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।