CricketFeature

8 खिलाड़ी जो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में खेल रहे है लेकिन रोहित शर्मा से है कम उम्र

Share The Post

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 पिछले शनिवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हो चुकी हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इंडिया लीजेंड्स ने अपने अभियान की शुरुआत पिछले साल के सेमीफाइनलिस्ट साउथ अफ्रीका लीजेंड्स पर बड़ी जीत के साथ की थी।

वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने भी बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज की, जबकि श्रीलंका लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराया है। वहीं रोहित शर्मा की उम्र 35 साल है। तो आज हम आपको उन 8 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी उम्र रोहित शर्मा से कम है और वो लीजेंड्स टीमों के लिए खेल रहे है।

Advertisement

1. अभिमन्यु मिथुन

तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन (Abhimanyu Mithun) इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा हैं। मिथुन 32 साल 322 दिन के हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह प्रतियोगिता में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 5 मची खेले है और 6.76 के इकॉनमी रेट की मदद से 3 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने भारत को 4 टेस्ट मैच में भी रिप्रेजेंट किया है और 50.66 के औसत की मदद से 9 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता पायी है।

Advertisement

2. धीमान घोष

बहुत से प्रशंसकों को बांग्लादेश लीजेंड्स टीम याद नहीं है। बांग्लादेश की टीम में धीमान घोष (Dhiman Ghosh) नाम का एक विकेटकीपर बल्लेबाज है। घोष 34 साल 293 दिन के हैं।

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 14 मैच खेले है और मात्र 14 की औसत से 126 रन ही बनाये है। इसके अलावा उन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में भी बांग्लादेश को रिप्रेजेंट किया है और एक रन ही बनाया है।

Advertisement

3. अबुल हसन

इस सूची में शामिल होने वाले बांग्लादेश लीजेंड्स टीम के एक अन्य खिलाड़ी अबुल हसन (Abul Hasan) हैं। दिलचस्प बात यह है कि हसन की उम्र महज 30 साल 38 दिन है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 7 वनडे मैच खेले है और 6.77 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये है लेकिन एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए है। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 10.57 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 4 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने 3 टेस्ट मैच खेले है और 123.66 की औसत से 3 विकेट लिए है।

Advertisement

4. इसुरु उदाना

अभी दो साल पहले इसुरु उदाना (Isuru Udana) ने विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला था लेकिन अब वह 34 साल की उम्र में श्रीलंका लीजेंड्स के लिए खेल रहे हैं। उनकी उम्र 34 साल और 207 दिन है।

श्रीलंका के इस पूर्व ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 35 मैच खेले है और 137.63 के स्ट्राइक रेट की मदद से 256 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.70 के इकॉनमी रेट के साथ 27 विकेट हासिल किये है। इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के लिए 21 वनडे मैच खेले है और 16.92 के औसत की मदद से 237 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उदाना ने 52.77 की औसत से 18 विकेट लिए है।

Advertisement

5. थिसारा परेरा

कुछ समय पहले थिसारा परेरा (Thisara Perera) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका की कप्तानी की थी। 33 वर्षीय ने एसएलसी के साथ अनुबंध के मुद्दों के कारण अपना करियर समाप्त कर लिया। वह इस समय श्रीलंका लीजेंड्स के लिए खेल रहे हैं।

श्रीलंका के इस ऑलराउंडर के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 256 मैच खेले है और 237 विकेट लिए है। वहीं बल्ले से उन्होंने 3,745 रन बनाये है।

Advertisement

6. दिलशान मुनवीरा

श्रीलंका लीजेंड्स के सलामी बल्लेबाज दिलशान मुनवीरा (Dilshan Munaweera) ने अपने पहले गेम में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ 95 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान खींचा। मुनवीरा अभी 33 साल 141 दिन की हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 15 मैच खेले है और 230 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button