CricketFeature

टी20 इंटरनेशनल में डेथ ओवरों में हाईएस्ट स्ट्राइक रेट वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

Share The Post

भारत रविवार को अपने प्रबल विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 वर्ल्ड कप 2022 अभियान की शुरुआत करेगा। दोनों टीमें 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ी थी, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने जीत हासिल की थी। पाकिस्तान को अपने पहले टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा क्योंकि यूनिस खान ने उन्हें 2009 में ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। हालांकि, तब से, दो एशियाई दिग्गजों में से किसी ने भी खिताब नहीं जीता।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत रही है इसी वजह से टीम ने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2016 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय बल्लेबाज डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते हैं। तो आज हम आपको टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है।

Advertisement

1. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में देर से डेब्यू किया है लेकिन उसके बाद से वो भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। उन्होंने वनडे के मुकाबले टी20 इंटरनेशनल में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। वो इस समय इस फॉर्मेट में भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। सूर्या का टी20 इंटरनेशनल में स्ट्राइक रेट 176.82 का है जोकि बहुत शानदार है लेकिन यह डेथ ओवरों में 254 तक बढ़ जाता हैं।

इससे आप पता लगा सकते है कि वो विपक्षी टीमों के लिए कितने खतरनाक है। सूर्यकुमार यादव ने T20Is में स्लॉग ओवरों में 8 बार बल्लेबाजी करते हुए 14 छक्के और 10 चौके लगाए हैं। पहली गेंद से बाउंड्री मारने की उनकी क्षमता उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बनाती हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 34 मैच खेले है और 1045 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 16 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

2. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले की तुलना में अब ज्यादा आक्रामक तरीके से खेलते है। वो डेथ ओवरों में विपक्षी टीम के लिए खतरा पैदा कर देते हैं। इसी वजह से विपक्षी टीम उन्हें जल्द से जल्द आउट करने में लगी रहती हैं।

रोहित ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अंतिम चार ओवरों में 18 बार बल्लेबाजी की, जहां उन्होंने 205 की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 52 का रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 142 मैच खेले है और 140.59 के स्ट्राइक रेट से 3737 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 28 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

3. केएल राहुल

केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉप पर शिखर धवन की जगह लेने से पहले मिडिल आर्डर में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की। इसलिए उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अब तक 9 बार डेथ ओवरों में बल्लेबाजी की है, जहां उन्होंने 203 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि वो कितने खतरनाक है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 66 मैच खेले है और 140.41 के स्ट्राइक रेट से 2137 रन अपने नाम किये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 2 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement

4. युवराज सिंह

इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 छक्के लगाने वाले एकमात्र भारतीय, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। युवराज सफेद गेंद वाले क्रिकेट में विशेष रूप से स्लॉग ओवरों के दौरान गेंदबाजों की लाइन & लेंथ बिगाड़ कर रख देते थे।

युवराज ने टी20 इंटरनेशनल में अंतिम 4 ओवरों में 21 बार बल्लेबाजी की, जिसमें 199 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने खेल के इस स्टेज में 31 छक्के मारे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button