CricketFeature

4 खिलाड़ी जिनका करियर आईपीएल ट्रेड विंडो में ट्रेड होने के बाद पटरी पर आया

Share The Post

आईपीएल ट्रेड विंडो सीजन के अंत और अगली नीलामी के बीच में होती है जहां बीसीसीआई सभी 10 टीमों को खिलाड़ियों को या तो पैसे के लिए या अपनी टीम के एक खिलाड़ी के लिए ट्रेड करने की अनुमति देती हैं। कई सालों से फैंस ने दुनिया की बड़ी कैश रिच लीग में कुछ बड़े ट्रेड देखे हैं। हाल ही में क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स से रवींद्र जडेजा को मांगा था।

हालांकि, चेन्नई ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। वहीं गुजरात टाइटंस को भी राहुल तेवतिया और आर साई किशोर के ऑफर मिले, लेकिन अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। ट्रेडिंग विंडो की बात की जाए तो कुछ ऐसे ट्रेड हुए हैं जिनसे लीग के इतिहास में खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी दोनों को फायदा हुआ है। तो आज हम आपको उन 4 खिलड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिनका करियर आईपीएल ट्रेड विंडो में ट्रेड होने के बाद पटरी पर आया।

Advertisement

1. हर्षल पटेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2021 में दिल्ली कैपिटल्स से डेनियल सैम्स (Daniel Sams) और हर्षल पटेल (Harshal Patel) को ट्रेड किया था। वहीं सैम्स ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके। दूसरी तरफ हर्षल ने आईपीएल 2021 में पर्पल कैप अपने नाम की थी।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 78 मैच खेले है और 8.4 के इकॉनमी रेट की मदद से 97 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।

Advertisement

2. रॉबिन उथप्पा

इस लिस्ट में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। 2019 में उनके करियर में गिरावट देखी गई। केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया और फिर वह राजस्थान रॉयल्स चले गए, जहां वे बड़ा स्कोर कर सकते थे। इसके बाद 2021 में, उथप्पा सीएसके में चले गए और टीम को ट्रॉफी जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने 2022 के आईपीएल में चेन्नई के लिए कुछ शानदार पारियां खेली थी। हालांकि इस साल उन्होंने सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 205 मैच खेले है और 130.35 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4952 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 27 अर्धशतक देखने को मिले है। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन है।

Advertisement

3. राहुल तेवतिया

इस लिस्ट में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे है। तेवतिया आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सुर्खियों में आए थे। बहुत से फैंस इस बात से अंजान होंगे कि राहुल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे। उन्होंने 2020 सीजन से पहले उन्हें आरआर ने ट्रेड करते हुए अपने साथ जोड़ा था।

इस ऑलराउंडर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 64 मैच में 7.92 के इकॉनमी रेट के साथ 32 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वहीं 46 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 738 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है। आईपीएल में तेवतिया के नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है।

Advertisement

4. शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आईपीएल 2016 सीजन के दौरान पंजाब किंग्स के साथ थे और बेंच पर ही बैठे रहे थे। वह 2017 की ट्रेडिंग विंडो के तहत राइजिंग पुणे सुपरजायंट में चले गए। ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से फैंस को प्रभावित किया और फिर 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स से कॉन्ट्रैक्ट किया।

वर्तमान में वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है और सबसे महंगे बिकने वाले गेंदबाजों में से एक है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 75 मैच खेले है और 9.06 के इकॉनमी रेट की मदद से 82 विकेट चटकाए है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button