भारत में अभी लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 चल रहा है। मणिपाल टाइगर्स, भीलवाड़ा किंग्स, गुजरात जायंट्स और इंडिया कैपिटल्स नाम की चार फ्रेंचाइजी मौजूदा एलएलसी टी20 टूर्नामेंट में खेल रही हैं। इन चारों फ्रेंचाइजी के कप्तान इरफान पठान, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग हैं।
इस टूर्नामेंट में दुनिया के कुछ सबसे बड़े नाम खेल रहे हैं, लेकिन ऑर्गनाइजर्स ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भी चुना है जो क्रिकेट जगत की कुछ एक्टिव टैलेंट्स से छोटे हैं। विराट कोहली, जिन्हें कई लोग सबसे फिट खिलाड़ी मानते हैं, आज की उम्र में 33 साल और 330 दिन के हैं। तो आज हम आपको ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो कोहली से छोटे हैं, पहले ही संन्यास ले चुके हैं और लीजेंड्स लीग में खेल रहे हैं।
4. तन्मय श्रीवास्तव
तन्मय श्रीवास्तव (Tanmay Srivastava) ने विराट कोहली की कप्तानी में आईसीसी अंडर -19 वर्ल्ड कप 2008 जीता। हालांकि, चूंकि वह कोहली की तरह इसे बड़ा नहीं बना सके, इसलिए उन्होंने 30 साल की उम्र में संन्यास ले लिया। एलएलसी टी 20 के प्रदर्शनी मैच में, उन्होंने वर्ल्ड लीजेंड्स के खिलाफ मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी खेली थी।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में 34 टी20 मैच खेले है और 116.30 के स्ट्राइक रेट की मदद से 649 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए है।
3. कोरी एंडरसन
इस लिस्ट में कोरी एंडरसन (Corey Anderson) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन महज 31 साल के हैं। अभी सात साल पहले, वह अपने करियर की टॉप फॉर्म में थे और आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम के नियमित सदस्य थे। हालांकि, चोटों के कारण उनकी फॉर्म में गिरावट आई। अब, वह यूएसए चले गए हैं और रिटायर क्रिकेटरों की लीग में खेलते हैं।
ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 31 मैच खेले है और 138.17 के स्ट्राइक रेट की मदद से 485 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 8.25 के इकॉनमी रेट की मदद से 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
2. केपी अप्पन्ना
इस लिस्ट में केपी अप्पन्ना (KP Appanna) भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केपी अप्पना एक बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विराट कोहली के साथ खेले थे। उन्होंने अपने करियर को जल्दी खत्म करने का फैसला किया और अब लीजेंड्स लीग में गुजरात जायंट्स को रिप्रेजेंट कर रहे हैं।
अप्पन्ना के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 14 मैच खेले है और 7.94 के इकॉनमी रेट की मदद से 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
1. राजेश बिश्नोई
32 वर्षीय गेंदबाजी ऑलराउंडर राजेश बिश्नोई (Rajesh Bishnoi) को आईपीएल अपनी प्रतिभा दिखाने के पर्याप्त मौके नहीं मिले। इसके अलावा वो इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी अपना डेब्यू नहीं कर पाए। इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से जल्दी संन्यास लेने का मन बना लिया। वह अब लीजेंड्स लीग में खेलते हुए दिखाई दे रहे है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 137.48 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1016 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक देखने को मिले है।