CricketFeature

3 बाहर हुए खिलाड़ी जिनको टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में दोबारा किया जा सकता है शामिल

Share The Post

टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में एक महीने से कम का समय रह गया है। सभी टीमो ने ऐसे में इस मेगा इवेंट के लिए अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है, जहां ज्यादातर नाम कॉमन हैं, वहीं कई बड़े नाम वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए है क्योंकि उनका चयन पहले टेक में ही नहीं हो पाया है। हालांकि, चोट लगना तय है, जो कुछ अन्य खिलाड़ियों के लिए मौका बना सकता हैं।

खिलाड़ियों के चारों ओर हमेशा काले बादल छाए रहते हैं जैसे कि वे कोरोना संक्रमित हो जाते है और उन्हें ना चाहते हुए भी खुद को अलग करना पड़ता हैं और आने वाले मैचों को मिस कर देते हैं। तो इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है, लेकिन स्थिति की मांग होने पर उन्हें टीम में वापस लाया जा सकता हैं।

Advertisement

1. कैमरून ग्रीन

कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने हाल ही में भारत के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने डेविड वार्नर की गैरहाजिरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए अर्धशतक लगाया और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वो बड़ी-बड़ी हिट लगाने में सक्षम है। इसके अलावा, वह एक सीमर के रूप में काफी असरदार है। इसकी झलक वो दिखा चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम की घोषणा हो चुकी हैं।

ऐसे में चुने गए स्क्वॉड में से किसी को चोट लगती है तो ग्रीन को उनके ऑलराउंड स्किल सेट की वजह से चुना जा सकता हैं। हाल ही में अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर 22 वर्षीय क्रिकेटर की तारीफ की थी। ग्रीन ने अभी तक मात्र 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 63 रन बनाये है और गेंदबाजी करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

Advertisement

2. सुनील नरेन

वेस्टइंडीज ने क्रिकेट की दुनिया में तब सबको हैरान कर दिया जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम की घोषणा की। उन्होंने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन (Sunil Narine) को बाहर का रास्ता दिखा दिया। नरेन की बात करें तो वह टी20 टीमों के लिए मैच विनर रहे हैं। भले ही उन्होंने 2019 के बाद से वेस्टइंडीज को रिप्रेजेंट नहीं किया है, फिर भी वह इंटरनेशनल लेवल पर उपयोगी साबित हो सकते हैं।

वो क्या कर सकते है इस बात का अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता हैं। अगर मेगा इवेंट के लिए चुनी गयी टीम में से किसी एक खिलाड़ी को चोट लगती है तो वेस्टइंडीज बोर्ड उन्हें बुलाने पर विचार कर सकता हैं। नरेन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 51 मैच खेले है और 6.02 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 52 विकेट हासिल किये है।

Advertisement

3. मोहम्मद शमी

भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पा रहे है। उन्होंने जमकर रन लुटाये है। अगर स्थिति ऐसी ही बनी रहती है, तो भारतीय टीम अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में लाने के लिए मजबूर हो सकती हैं।

हालांकि वह लंबे समय से सेटअप का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह गेंदबाजी यूनिट में मजबूती प्रदान कर सकते है जो कप्तान रोहित शर्मा को काफी रिलीफ देगा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 17 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 9.55 के इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button