टेस्ट में 90 मिनट के अंदर शतक लगाने वाले 4 खिलाड़ियों के बारे में जानिये
टेस्ट क्रिकेट में अगर किसी को सफल होना है तो उसे धैर्य रखना बहुत जरूरी होता हैं। इसमे बल्लेबाज धीमे-धीमे खेलते हुए शतक बनाते हैं और अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।
हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने टेस्ट में भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 90 मिनट के अंदर शतक बनाकर दिखाया है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको इस आर्टिकल में उन 4 टॉप खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 90 मिनट के अंदर ही शतक बनाकर दिखाया है।
4. मिस्बाह-उल-हक
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 74 मिनट के अंदर ही शतक बनाया था। वहीं उन्होंने इस मैच में 56 गेंदों में शतक जड़ा था। इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने के मामलें में तीसरे स्थान पर है।
मिस्बाह-उल-हक (Misbah-ul-Haq) के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 75 मैच खेले है और 46.62 के औसत की मदद से 5222 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 10 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज है।
3. रिची बेनो
ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो (Richie Benaud) ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने 1955 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 मिनट में शतक लगा दिया था। उन्होंने ये शतक 9वें नंबर पर खेलते हुए बनाया था।
2. ब्रेंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ( Brendon McCullum) ने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 2016 में खेला था। उन्होंने इस टेस्ट मैच में 78 मिनट में शतक लगा दिया था। मैकुलम ने इस मैच में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया था। उन्होंने ये कारनामा 54 गेंदों में करके दिखाया था।
मैकुलम के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 101 मैच खेले है और 38.64 की औसत से 6453 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक, 4 दोहरे शतक, एक तिहरा शतक और 31 अर्धशतक देखने को मिले है।
1. सर विव रिचर्ड्स
90 मिनट के अंदर शतक लगाने के मामलें में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर विव रिचर्ड्स (Sir Viv Richards) टॉप पर काबिज है। उन्होंने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ 81 मिनट और 56 गेंदों में शतक जड़ दिया था।
विव के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 121 मैच खेले है और 50.23 के शानदार औसत के साथ 8540 रन बनाये है। विव रिचर्ड्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 शतक, 3 दोहरे शतक और 45 अर्धशतक दर्ज है।