भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli ) के बिना खेलने उतरेगी। इस स्टार बल्लेबाजी जोड़ी को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर गेंदबाजों के साथ सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
वहीं पूर्व क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) ने कोहली, रोहित और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर आलोचना की है।
केएल राहुल (KL Rahul) नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। राहुल हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के भी कप्तान थे जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे।
विराट और रोहित अच्छा प्रदर्शन करने में रहे नाकाम
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले और 120.18 के स्ट्राइक रेट के साथ 268 रन बनाए, जिसमें उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं था।
वहीं पूर्व आरसीबी के कप्तान विराट भी अपनी खराब फॉर्म से जूझते हुए दिखाई दिए। उन्होंने इस सीजन में 16 मैच खेले और मात्र 115.99 के स्ट्राइक रेट की मदद से 341 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
कपिल देव ने रोहित, कोहली और राहुल की मशहूर बल्लेबाजी तिकड़ी पर अपने विचार शेयर किये। उन्होंने कहा कि वो इन बल्लेबाजों से ज्यादा की उम्मीद करते हैं।
कपिल देव ने यूट्यूब चैनल अनकट में कहा, “उनकी एक बड़ी रेप्युटेशन और उन पर भारी दबाव है, जो ऐसा नहीं होना चाहिए। आपको निडर क्रिकेट खेलना होगा।
वे ऐसे खिलाड़ी हैं जो 150-160 की स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं। जब भी हमें उन्हें रन बनाने की जरूरत होती हैं वे सभी आउट हो जाते हैं। जब उड़ान भरने का समय होता है (पारी में) तो वे अपना विकेट खो देते हैं और इससे दबाव बढ़ता हैं। आप या तो एक एंकर की भूमिका निभाते हैं या आप स्ट्राइकर की भूमिका निभाते हैं।”
दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है या आप खिलाड़ियों को बदलें: कपिल देव
1983 के विश्व कप विजेता कप्तान ने राहुल की भूमिका की आलोचना की और वो उनसे लंबी ज्यादा असरदार पारी खेलते हुए देखना चाहते हैं। एलएसजी कप्तान एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रन चेज के एक महत्वपूर्ण स्टेज में आउट हो गए थे। सलामी बल्लेबाज अपने स्वाभाविक अटैकिंग खेल के बजाय लंबी पारी खेलने का इच्छुक दिखाई दिया।
कपिल ने कहा, “जब आप केएल राहुल के बारे में बात करते हैं, अगर टीम उन्हें पूरे 20 ओवर खेलने के लिए कहती है और आप 60 रन बनाकर वापस आते हैं, तो आप अपनी टीम के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। मुझे लगता है कि दृष्टिकोण बदलने की जरूरत हैं और अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको खिलाड़ियों को बदलना होगा। एक बड़े खिलाड़ी से बड़ा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। एक बड़ी रेप्युटेशन होना ही काफी नहीं है, आपको शानदार प्रदर्शन भी करना होता है।”
आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में राहुल दूसरे स्थान पर रहे
केएल हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर थे। वहीं उन्होंने इस सीजन में पहली बार खेल रही लखनऊ फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते हुए उन्हें प्लेऑफ तक पहुंचाया था।
लखनऊ के कप्तान राहुल ने इस सीजन में 15 मैच खेले और 135.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 616 रन बनाये। इस दौरान वो 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।