आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफायर में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया।
इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर (89) के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर बनाया था।
मिलर और हार्दिक ने नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए दिलाई टीम को जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर मैच जीत लिया। टीम की तरफ से डेविड मिलर ने 68*(38) और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 40*(27) रन की पारी खेली। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 106 रन की शानदार साझेदारी भी की। अब इस जीत के बाद मिलर ने अपनी पुरानी टीम राजस्थान रॉयल्स से ट्वीट करते हुए माफी मांगी है।
मिलर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “सॉरी रॉयल्स परिवार” इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनायी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी उनके इस ट्वीट का जवाब बड़े मजाकया अंदाज में दिया है। यहाँ देखें ट्वीट:
Sorry #RoyalsFamily 🤷♂️
— David Miller (@DavidMillerSA12) May 24, 2022
Advertisement
Advertisement— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 24, 2022
किलर मिलर आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में पहले दिन अनसोल्ड रहे थे। वहीं मेगा नीलामी के दूसरे दिन राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस ने डेविड मिलर को अपनी टीम में शामिल करने की रेस में लग गए लेकिन अंत में बाजी गुजरात ने मार ली। उन्होंने डेविड मिलर को 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
उन्होंने इस सीजन में टीम के लिए कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाई है। मिलर ने इस सीजन में अभी तक 15 मैच खेले है और 141.19 के स्ट्राइक रेट की मदद से 449 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। इस सीजन में अभी तक उनका हाईएस्ट स्कोर 94* रन है जो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बनाया था। गुजरात ने उन पर जो भरोसा दिखाया था मिलर उस भरोसे पर खरे उतरे है।