NewsSocial

हारिस रउफ ने कैच छोड़ने पर साथी खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़, पूर्व खिलाड़ी ने बैन लगाने का दिया सुझाव

Share The Post

पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच में लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने अपने साथी खिलाड़ी कामरान गुलाम को थप्‍पड़ जड़ दिया। गुलाम ने हारिस रउफ की गेंद पर पेशावर जाल्‍मी के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्‍ला जजई का कैच नहीं पकड़ पाए थे। हारिस उनसे इसी बात के लिए गुस्सा थे। ओवर की आखिरी गेंद पर रउफ ने मोहम्‍मद हारिस को कैच आउट करवा दिया। जब सभी खिलाड़ी जश्‍न मनाने रउफ के पास आये तो उन्होंने अपना गुस्सा निकालते हुए कामरान को थप्‍पड़ मार दिया।

कामरान इसके बाद मुस्‍कुराते हुए दिखाई दिए है।अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस मुद्दे पर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि पीसीबी को उनपर कम से कम 4 से 5 मैचों का बैन लगा देना चाहिए।

Advertisement

पीसीबी को करनी चाहिए सख्त से सख्त कार्यवाही

दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हारिस रउफ सुपरस्टार बन चुके हैं। कामरान गुलाम ने उनकी गेंद पर कैच छोड़ दिया। मैं उनको सलाम करता हूँ कि उन्होंने कुछ रिएक्ट नहीं किया। कैच छूटते रहते है आप किसी के ऊपर हाथ कैसे उठा सकते है। यहाँ पर पीसीबी को अपना रोल अदा करना होगा और कठोर कदम उठाना होगा। कोई भी खिलाड़ी किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ ऐसा नहीं कर सकते है क्योंकि पूरी दुनिया मैच देख रही है और आप (हारिस) इस तरह की हरकत करते हो जोकि बहुत बुरा है। उन्हें हाथ नहीं उठाना चाहिए। मेरे हिसाब से पीसीबी को उन पर कम से कम 4 से 5 मैच का बैन लगना चाहिए ताकि कोई दोबारा ऐसी हरकत ना हो।”

Advertisement

हालांकि अभी तक पीसीबी ने कोई कार्यवाही नहीं की है। उसी मैच में कामरान ने 17वें ओवर में पेशावर के कप्‍तान वहाब रियाज को रन आउट किया। विकेट लेने के बाद जब कामरान जश्न मनाने में लगे हुए थे तब रउफ ने उनके पास आकर उन्‍हें गले भी लगा लिया था। पेशावर जाल्मी ने सोमवार को इस लीग के पहले सुपर ओवर मैच में लाहौर कलंदर्स को मात दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post
Back to top button