भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 18 जुलाई से होना है। भारत और श्रीलंका की टक्कर एक दम कांटे की रही है। हालांकि पिछले कुछ समय से श्रीलंका की टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जूझ रही है। टीम के युवा खिलाड़ी अच्छा नहीं कर पा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच इससे पहले 159 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान कई भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ विकेट चटकाने में सफलता पाई है।
दोनों टीमों के बीच सीरीज शुरू होने वाली है और सभी को उम्मीद है कि यह सीरीज भी मनोरंजक होगी। इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 भारतीय गेंदबाजों में बारे में बताएंगे जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं
5. इशांत शर्मा
तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर हैं। शर्मा ने 25 वनडे मैच में 41 विकेट अपने नाम किये हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे में इनकी औसत 26.34 और इकॉनमी रेट 5.77 है।
इशांत शर्मा फिलहाल भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं। इसी वजह से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में हमें इशांत देखने को नहीं मिलेंगे।
4. इरफ़ान पठान भी श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वालों की सूची में शामिल हैं
इरफ़ान पठान अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर थे। इसी वजह से वो विपक्षी टीमों के शुरूआती विकेट लेने में आगे रहते थे। जिस तरीके की यह गेंदबाजी करते थे आज वह अन्य खिलाड़ियों से देखने को नहीं मिलती।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने में पठान चौथे नंबर पर हैं। इरफ़ान ने वनडे में श्रीलंका की खिलाफ 32 मुकाबलों में 45 विकेट लिए हैं। इनकी औसत 29.13 की है और इकॉनमी 5.18 की है।
3. अजीत अगरकर
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का नाम भले ही बहुत ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल ना हो लेकिन इस गेंदबाज का प्रदर्शन भारत के लिए बहुत ही सराहनीय रहा है। श्रीलंका के खिलाफ वन डे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली श्रेणी में यह तीसरे नंबर पर आते हैं।
अगरकर ने वन डे में श्रीलंका की खिलाफ 25 मैच में 49 विकेट लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अगरकर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 44 रन देकर 5 विकेट हासिल करना है।
2. हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को बहुत तंग किया है। इनको प्यार से भज्जी भी बुलाया जाता है। इन्होंने भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेला है और प्रदर्शन भी उच्च कोटि का रहा है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भारत के यह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
भज्जी ने 47 मैच में 61 विकेट लिए हैं। इस दौरान इनकी गेंदबाज औसत 26.95 की है और इकॉनमी 4.19 का रहा। भज्जी ने फिलहाल संन्यास नहीं लिया है लेकिन वो लम्बे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
1. ज़हीर खान
बांए हाथ के गेंदबाज ज़हीर खान भारत के सबसे सफल गेंदबाज़ों में से एक हैं। ज़हीर ने लम्बे समय तक भारतीय तेज गेंदबाजी के लीडर की भूमिका सफलतापूर्वक निभाई है। ज़हीर का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ भी अच्छा है।
वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका के खिलाफ इन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। 48 वनडे मुकाबलों में ज़हीर ने 66 विकेट लिए है। इस दौरान इनकी इकॉनमी 4.98 की है और औसत 32.19 की है।