Stats

टी20 विश्वकप के इतिहास की टॉप 5 सबसे बेहतरीन पारियां

Share The Post

टी20 (T20) विश्वकप (WC) के इतिहास में हमने कई खतरनाक बल्लेबाजों को बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अकेले दम पर मैच जिताते हुए देखा है। साल 2007 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के अब तक 6 संस्करण हो चुके हैं जिसमें वेस्टइंडीज एकमात्र ऐसी टीम है जिसने रिकॉर्ड दो बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। इस दौरान कई टॉप की पारियां देखने को मिली हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन

Advertisement

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर टी20 क्रिकेट का अपना अलग ही क्रेज है। दर्शकों को टी20 मुकाबले अत्यधिक प्रिय होते हैं क्योंकि यह काफी रोमांचक होने के साथ-साथ बेहद लुभावने भी लगते हैं। टी20 विश्व कप इस प्रारूप का सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है और 5 साल के लंबे अंतराल के बाद इस साल के अंत में भारत में इसका आयोजन होना है।

इस टूर्नामेंट से जुड़े अनेकों रिकॉर्ड है जिनके बारे में आप सब अवश्य जानना चाहेंगे कि टी20 विश्वकप की टॉप 5 बेहतरीन पारियां कौन सी हैं।

Advertisement

 टी20 विश्वकप इतिहास की टॉप 5 बेहतरीन पारियां

5. युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी बेहतरीन पारी – 58 रन

2007 के विश्व कप में इंग्लैंड के विरुद्ध मुकाबले में जब भारत एक बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था उस समय मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे युवराज सिंह ने कुछ ऐसा किया जिसको देखकर सभी दर्शक हैरान रह गए।

स्टूअर्ट ब्रॉड के ओवर की छह गेंदों में युवराज सिंह ने जबरदस्त छह छक्के लगाकर एक ऐसी पारी खेली, जिसे कोई भी भारतीय फैन कभी नहीं भूल सकता। अपनी इस धमाकेदार पारी में युवराज ने मात्र 16 गेंदों का सामना करते हुए सात छक्कों की मदद से 58 रन बनाए और भारत को उस मुकाबले में जीत दिलवाई।

Advertisement

4. मार्लोन सैमुअल्स – 78 रन

विश्व कप 2012 फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के विरुद्ध वेस्टइंडीज जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो पावरप्ले के अंत में उनका स्कोर मात्र 14 रनों पर 2 विकेट था। वहां से बल्लेबाजी करने उतरे मार्लन सैमुअल्स ने काफी धीमी शुरुआत की और 37 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 26 रन पर खेल रहे थे।

यहां से वेस्टइंडीज को एक ताबड़तोड़ पारी की दरकार थी और मार्लोन सैमुअल्स ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए मलिंगा के अगले ही ओवर में 19 रन मारे और 56 गेंदों में आठ छक्कों से सजी 78 रनों की पारी खेली और वेस्टइंडीज को उनका पहला टी20 विश्वकप खिताब जितवाया। उनकी यह पारी T20 इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक रही और उन्होंने सभी आलोचकों के मुंह भी बंद करवा दिये।

Advertisement

3. माइक हसी – 60 रन

विश्व कप 2010 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया के सामने 192 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और वे लगातार अंतराल पर विकेट खोते रहे। जब अंतिम 45 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया को 87 रनों की दरकार थी तब माइक हसी ने एक ऐसी पारी खेली जिसे हर ऑस्ट्रेलियाई फैन सालों तक याद रखेगा। जब अंतिम ओवरों में 18 रनों की दरकार थी तो वहां पर माइक में 3 छक्के और 1 चौका लगाकर टीम को एक रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करवाई। हसी ने मात्र 24 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 60 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में प्रवेश करवाया।

Advertisement

2. ब्रैंडन मैकुलम – 123 रन

सदी के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार ब्रैंडन मैकुलम ने 2012 के विश्व कप में एक ऐसी पारी खेली जिसका जवाब किसी भी बांग्लादेशी गेंदबाज के पास नहीं था। कीवी कप्तान मैकुलम जब बल्लेबाजी करने उतरे तब 16 से अधिक ओवरों का खेल बचा हुआ था। उन्होंने धीमी शुरुआत के साथ पारी का आगाज किया और 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे थे।

मगर अगली 33 गेंदों पर उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने टी20 करियर का दूसरा शतक जड़ा और अंत में 58 गेंदों का सामना करते हुए रिकॉर्ड 123 रन बनाएं। अपनी शानदार पारी के दौरान मैक्लम ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए और टीम के स्कोर को 191 रनों तक ले गए।

Advertisement

1. क्रिस गेल ने खेली है टी20 विश्वकप में टॉप की पारी – 117 रन

टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का बल्ला जब भी चलता है तो गेंदबाजों की खैर नहीं होती। टी20 विश्व कप के पहले ही मुकाबले में गेल ने एक ऐसी पारी खेली जो हमेशा के लिए एक मिसाल बन गई। विश्व कप के पहले ही मुकाबले में गेल ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर यह साबित कर दिया कि क्यों उनके जैसा दूसरा बल्लेबाज पैदा नहीं हो सकता।

अपनी इस तूफानी पारी के दौरान खेलने सात चौकों और 10 छक्कों की मदद से मात्र 57 गेंदों में 117 रनों की बेहतरीन पारी खेली मगर अफसोस उनकी यह पारी टीम के काम न आ सकी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हर्शल गिब्स और जस्टिन कैंप की जबरदस्त बल्लेबाजी के चलते उन्होंने 14 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। गेल की यह पारी टी20 विश्वकप की टॉप 5 पारियों में सबसे ऊपर शुमार हो गयी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button