भारत और वेस्टइंडीज के वो खिलाड़ी जो पहली बार यूएसए में होने जा रहे टी20 इंटरनेशनल मैच में खेल सकते है
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच आज यूएसए के फ्लोरिडा शहर के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल में खेला जाएगा। सीरीज का 5वां मैच भी यही खेला जाना है। अब भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में कब्जा कर लेगी या वेस्टइंडीज की टीम बराबरी कर लेगी ये देखना दिलचस्प रहने वाला है।
वहीं भारत और वेस्टइंडीज टीम के कई खिलाड़ी ऐसे है जो पहली बार यूएसए खेलने जा रहे है। तो आज हम आपको उन भारत और वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो पहली बार यूएसए में टी20 इंटरनेशनल में खेल सकते हैं।
भारत
सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशान किशन
वेस्टइंडीज
डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, ओडियन स्मिथ, शमरह ब्रूक्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श।
ये सब खिलाड़ी पहली बार यूएसए खेलने जा रहे है। अब इनमें से कौन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हो पाएगा। ये तो आज रात होने वाले मैच में पता चल जाएगा।
क्या रोहित शर्मा खेलेंगे ?
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में बात की जाए तो वो तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में चोटिल हो गए थे और मात्र 5 गेंद खेलकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। वहीं अब अपडेट ये आ रही है कि वो अपनी चोट से रिकवर हो रहे है और फ्लोरिडा में होने वाले तीसरे और चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में इंटरनेशनल मैच में खेलेंगे। अगर रोहित नहीं खेलते है तो उनकी जगह स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Indian skipper Rohit Sharma is all set to play the last two T20Is in the US.@ImRo45 | #RohitSharma pic.twitter.com/8YQ03TbjPU
— ®ʀᴀᴊɴᴀɴᴅᴀɴɪ ꜱɪɴɢʜ⁴⁵ (@Singh_Ro45) August 6, 2022
Advertisement
इस सीरीज में रोहित के प्रदर्शन की बात की जाए तो वो पहले मैच में 64(44) रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में रोहित खाता भी नहीं खोल पाए थे और तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में वो 11 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।
तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 76 रन की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनसे एक बार फिर ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी। वहीं वो अब इस समय आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए है।
Dear @ICC
Suryakumar Yadav 🤯Advertisement1st match:- 24(16)
2nd match:- 11(6)
3rd match:- 76(44)His Rating Points increased from 732 to 816 👀
Well job icc indian cricket council….. Outstanding .😂😂😂 pic.twitter.com/a5fSLcoOkKAdvertisement— Rashid Ryk (@rashidryk007) August 5, 2022