FeatureStats

6 ऐसे गेंदबाज जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 900 से अधिक विकेट लिए हैं

Share The Post

क्रिकेट का खेल बल्ले और गेंद दोनों से खेला जाता है। भले ही कई प्रशंसक बल्लेबाजी देखना ज्यादा पसंद करते हो, मगर एक टीम के लिए जितनी ज़रूरी बल्लेबाजी होती है, गेंदबाजी भी उतनी ही जरूरी होती है। किसी भी टीम के लिए तीनों प्रारूप में लंबे समय तक सफल होने के लिए मजबूत गेंदबाजी आक्रमण जरूरी है। क्रिकेट कि भाषा में कहें तो  बल्लेबाज आपको मैच जिताते हैं और गेंदबाज आपको टूर्नामेंट जिताते हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 900 से भी अधिक विकेट लेने के लिए बतौर गेंदबाज आपको अपने पूरे करियर जबरदस्त प्रदर्शन करना होता है।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली के बतौर कप्तान पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग XI

Advertisement

एक सफल गेंदबाज का गुण होता है कि वह क्रिकेट के हर प्रारूप और परिस्थिति में अपने टीम के लिए विकेट निकाले। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे बहुत से गेंदबाज हुए जिन्होंने अपने टीम के लिए सैकड़ों विकेट लिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको 6 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होनें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 900 से अधिक विकेट लिए हैं।

6. जेम्स एंडरसन (904 विकेट)

जेम्स एंडरसन ने हाल ही में अपने 900 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में एंडरसन एकमात्र सक्रीय क्रिकेटर है और उनके खेल को देख के कहा जा सकता है कि वह बहुत जल्द 1000 विकेट का आंकड़ा भी पार कर जायेंगे। एंडरसन के अधिकांश विकेट टेस्ट प्रारूप और घरेलू पिचों पर आए है। इंग्लैंड के परिस्थितियों में किसी भी बल्लेबाज के लिए स्विंग खेलना आसान नहीं होता है।

Advertisement

एंडरसन ने 162 टेस्ट मैचों में 26.67 की औसत से 617 विकेट हासिल किए हैं। वही वनडे और टी20 में अब वह इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं रहते हैं। । उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2015 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। वनडे में 269 और टी20 में 18 विकेट उनके नाम हैं।

5. वसीम अकरम (916 विकेट) के नाम भी 900 से अधिक विकेट दर्ज हैं 

पाकिस्तान के वसीम अकरम को एक महान गेंदबाज के रूप में याद किया जाता है। अपने स्विंग से किसी भी बल्लेबाज को आउट कर पवेलियन भेजने का हुनर ही उन्हें महान तेज गेंदबाज बनाता है। उन्होंने अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 916 विकेट हासिल किए। अकरम ने अधिकांश विकेट वनडे में लिए । सीमित ओवर के खेल में उनके नाम 500 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। टेस्ट में भी उन्होंने 414 विकेट झटके हैं।

Advertisement

4. ग्लेन मैक्ग्रा (949 विकेट)

ग्लेन मैक्ग्रा अपने समय के महानतम गेदबाजों में से एक थे जिन्हें आज भी अपने सटीक लाइन एंड लेंथ के लिए याद किया जाता है। अपने गेंदबाजी से विपक्ष टीम के टॉप आर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना उनके आदतों में शुमार था।

मैक्ग्रा ने कुल 376 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, इस दौरान उन्होंने 21.76 की औसत से 949 विकेट झटके। उन्होंने 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट लिए, वही 250 वनडे मैचों में 381 विकेट झटके। मैक्ग्रा दो टी20 मैच का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए।

Advertisement

3. अनिल कुंबले (956 विकेट) के नाम भी 900 से अधिक विकेट दर्ज हैं 

अनिल कुंबले इस सूची में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय है। भारत द्वारा खेले गए अबतक के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 956 विकेट लिए है। जिसमें अधिकांश विकेट टेस्ट प्रारूप में आये है। उन्होंने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए। वही वनडे में भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 241 वनडे मैचों में 337 विकेट लिए है।

2. शेन वॉर्न (1001 विकेट)

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न का नाम इस सूची में दूसरे स्थान पर आता है। उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1001 विकेट हैं। उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने ज्यादातर मैच ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खेले, जहां पेसर को अधिक मदद मिलती है और स्पिनर के लिए कुछ खास नहीं रहता है।

Advertisement

वॉर्न ने अपने 15 साल के करियर में ऑस्ट्रेलिया को बहुत से मैच अपने दम पर जिताए। उन्होंने 145 टेस्ट मैचों में 708 शिकार किए, वही 194 वनडे मैचों में 293 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

1. मुथैया मुरलीधरन (1347 विकेट)

स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन इस सूची में पहले स्थान पर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी मुरली के नाम है। उन्होने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 1347 विकेट लिए है। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए है, वही 350 वनडे मैचों में 534 विकेट ले चुके है। 12 टी20 मैच में 13 विकेट उनके नाम है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post
Back to top button