FeatureStats

5 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट प्रारूप में बिना छक्का लगाए सर्वाधिक रन बनाए हैं

Share The Post

टेस्ट को क्रिकेट का सबसे धीमा और कठिन प्रारूप माना जाता है क्योंकि इसमें बल्लेबाज अपनी तकनीक और विकेट बचाने पर ज्यादा ध्यान देते है। फिर भी कुछ ऐसे बल्लेबाज होते है जो टेस्ट में भी निर्भय होकर छक्के लगाने से नहीं कतराते है। वहीं इनके विपरीत कुछ बल्लेबाज अपने टेस्ट करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया। हालांकि इन बल्लेबाजों ने बिना छक्का लगाए सर्वाधिक रन बनाने में जरूर कामयाबी हासिल की है।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली के बतौर कप्तान पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग XI

Advertisement

टेस्ट से शुरू होने वाला क्रिकेट अब तीन प्रारूपों में बंट चुका हैं, टेस्ट, वनडे और टी20। वैसे तो सभी प्रारूपों की अपनी महत्ता है मगर आज भी टेस्ट क्रिकेट को सर्वोपरि माना जाता है, तभी तो इसकी लोकप्रियता को बचाए रखने के लिए समय-समय पर नए बदलाव लाए जाते है। इस प्रारूप में बहुत ही कम मात्रा में बल्लेबाज जोखिम उठाकर छक्के लगाए हैं। हालांकि अब नए बल्लेलबाज टेस्ट में भी बड़े शॉट लगते हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट में बिना छक्का लगाए सर्वाधिक रन बनाये हैं।

5 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट प्रारूप में बिना छक्का लगाए सर्वाधिक रन बनाए हैं

5. विलियम वुडफुल

टेस्ट में बिना छक्का लगाए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज विलियम माल्डन वुडफुल का नाम 5वें स्थान पर है। अपने पेशेंस और टेंपरामेंट के कारण उन्हें “द रॉक” के नाम से जाना जाता था।

Advertisement

वुडफुल ने 35 टेस्ट मैचों में 46 की शानदार औसत के साथ 2300 रन बनाए हैं। जिसमें 7 शतक और 13 अर्द्धशतक भी शामिल है। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 161 रहा है।

4. सादिक मोहम्मद

हनीफ मोहम्मद के बेटे सादिक मोहम्मद ने पाकिस्तान के लिए डेब्यू करते हुए अपने पहले ही मैच में अर्द्धशतक जड़ दिया था। उन्होंने 41 टेस्ट में 35.81 की औसत से 2579 रन बनाए हैं। जिसमें 10 अर्द्धशतक और 5 शतक भी शामिल है। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 166 रहा, जोकि न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था।

Advertisement

3. ग्लेन टर्नर

ग्लेन टर्नर न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 41 टेस्ट मैचों में 44.64 की बेहतरीन औसत से 2991 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्द्धशतक और 7 शतक भी शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 259 रहा है। दोहरा शतक लगाने के वाबजूद वह अपने टेस्ट करियर में एक बार भी छक्का नहीं लगा पाए।

2. विजय मांजरेकर भी टेस्ट में बिना छक्का लगाए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं 

बिना छक्का लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विजय मांजरेकर का नाम दूसरे स्थान पर आता है। उन्होंने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। विजय मांजरेकर ने 55 टेस्ट मैचों में 39.12 की औसत से 3208 रन बनाए हैं, जिसमें 15 अर्द्धशतक और 7 शतक भी शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 189* रहा है।

Advertisement

1. जोनाथन ट्रॉट

जोनाथन ट्रॉट ने अपने छोटे करियर में इंग्लैंड के लिए कई बड़ी पारियां खेली। ट्रॉट टेस्ट में बिना छक्का लगाए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए अपने पहले ही मैच में शतक ठोक दिया था। ट्रॉट ने कुल 52 टेस्ट मैचों में 44.08 की औसत से 3035 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 19 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 226 रहा, जोकि बांग्लादेश के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर आया था।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post
Back to top button