NewsSocial

दीपक चाहर ने लगाया 95 मीटर लंबा छक्का, रोहित शर्मा ने किया सैल्यूट

Share The Post

दीपक चाहर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी 20 मैच में बल्ले के साथ कुछ ऐसा किया, जिससे ना सिर्फ भारतीय फैंस, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी चौंक गए. चाहर आखिरी के कुछ ओवरों में एक ऐसी परिस्थिति में बल्लेबाजी करने आए जहां भारतीय टीम को कुछ बड़े शॉट्स की जरुरत थी.

भारत मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहा था और पारी के बीच के ओवरों में 3 मध्यक्रम के बल्लेबाज आउट हो कर पवेलियन लौट चुके थे. भारत के लिए ये जरूरी था कि निचले क्रम का कोई बल्लेबाज आकर तेज गति से कुछ रन जोड़े और स्कोर 180 के पार जा सके.

Advertisement

चाहर ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बिल्क़ुल वैसी ही पारी खेली जैसी भारत को जरूरत थी. उन्होंने मात्र 8 गेंदों पर 21 रन बनाएं और उस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की गेंद पर एक ऐसा छक्का लगाया जिससे स्टेडियम में मौजूद और टीवी पर मैच देख रहे सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. वो इतना शानदार छक्का था कि ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी दीपक को सैल्यूट करते हुए उन्हें शाबाशी दी.

दीपक चाहर ने बैकफुट से एडम मिल्ने को लॉन्ग ऑन के ऊपर मारा छक्का

एडम मिल्ने काफी तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं और जिस गेंद पर चाहर ने उन्हें छक्का मारा, वो फुलर लेंथ पर डाली गई गेंद नहीं थी. वो गेंद हार्ड लेंथ पर डाली गई गेंद थी और चाहर ने बैकफुट से उस गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ऊपर भेज दिया था.

Advertisement

बैकफुट से लॉन्ग ऑन के ऊपर छक्का मारना आसान नहीं है और उस शॉट को खेलते हुए चाहर ने गेंद को 95 मीटर दूर भेजा था, जो असाधारण था. रोहित, जो खुद एक उच्च कोटि के बल्लेबाज हैं, इस बात को जानते थे.

Advertisement

चाहर की उस पारी की बदौलत भारत 180 रनों के स्कोर के पार जाने में सफल रहा और भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में बड़े आराम से उस स्कोर को डिफेंड कर सीरीज में 3-0 से भारत क़ी जीत सुनिश्चित कर दी.

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button