दीपक चाहर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी 20 मैच में बल्ले के साथ कुछ ऐसा किया, जिससे ना सिर्फ भारतीय फैंस, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी चौंक गए. चाहर आखिरी के कुछ ओवरों में एक ऐसी परिस्थिति में बल्लेबाजी करने आए जहां भारतीय टीम को कुछ बड़े शॉट्स की जरुरत थी.
भारत मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहा था और पारी के बीच के ओवरों में 3 मध्यक्रम के बल्लेबाज आउट हो कर पवेलियन लौट चुके थे. भारत के लिए ये जरूरी था कि निचले क्रम का कोई बल्लेबाज आकर तेज गति से कुछ रन जोड़े और स्कोर 180 के पार जा सके.
चाहर ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बिल्क़ुल वैसी ही पारी खेली जैसी भारत को जरूरत थी. उन्होंने मात्र 8 गेंदों पर 21 रन बनाएं और उस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की गेंद पर एक ऐसा छक्का लगाया जिससे स्टेडियम में मौजूद और टीवी पर मैच देख रहे सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. वो इतना शानदार छक्का था कि ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी दीपक को सैल्यूट करते हुए उन्हें शाबाशी दी.
दीपक चाहर ने बैकफुट से एडम मिल्ने को लॉन्ग ऑन के ऊपर मारा छक्का
एडम मिल्ने काफी तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं और जिस गेंद पर चाहर ने उन्हें छक्का मारा, वो फुलर लेंथ पर डाली गई गेंद नहीं थी. वो गेंद हार्ड लेंथ पर डाली गई गेंद थी और चाहर ने बैकफुट से उस गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री के ऊपर भेज दिया था.
बैकफुट से लॉन्ग ऑन के ऊपर छक्का मारना आसान नहीं है और उस शॉट को खेलते हुए चाहर ने गेंद को 95 मीटर दूर भेजा था, जो असाधारण था. रोहित, जो खुद एक उच्च कोटि के बल्लेबाज हैं, इस बात को जानते थे.
Rohit Sharma praising Deepak chahar after hitting a massive six🔥😍🇮🇳 pic.twitter.com/bNeIjkmGCc
Advertisement— Raja Hindustani 🇮🇳 (@ManojMe75852559) November 22, 2021
चाहर की उस पारी की बदौलत भारत 180 रनों के स्कोर के पार जाने में सफल रहा और भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में बड़े आराम से उस स्कोर को डिफेंड कर सीरीज में 3-0 से भारत क़ी जीत सुनिश्चित कर दी.