दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों टी20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस ऐलान के साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़े कई बड़े नामों की टीम इंडिया में वापसी हुई है। जबकि, कुछ अनकैप्ड प्लेयर्स भी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इन सबके बीच जिस प्लेयर की टीम इंडिया में वापसी बड़ी खबर बनी है वह है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, जिन्हें लंबे समय बाद ब्लू जर्सी में देखा जाएगा।
गौरतलब है कि, दिनेश कार्तिक को साल 2019 के क्रिकेट विश्व कप के बाद वनडे और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, यह तब था जबकि, कार्तिक वनडे क्रिकेट म3 फॉर्म से जरूर जूझ रहे थे लेकिन टी20 क्रिकेट में वह मास्टर क्लास दिखा रहे थे। लेकिन, उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था जिसके बाद फैंस ने भी इस बारे में सवाल खड़े किए थे। हालांकि अब, दिनेश कार्तिक ने कड़ी मेहनत की और तमिलनाडु तथा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए रनों का ढेर लगाया है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कार्तिक ने खुद को एक फिनिशर के रूप में भी साबित किया जो कुछ ही गेंदों में खेल को बदल सकता है। डीके ने कई मैचों में कठिन परिस्थिति में आने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लगातार रन बनाए हैं, और वह भी टी 20 क्रिकेट के कुछ सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमणों के खिलाफ।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है::
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , आर बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरेगी। जहां, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी फिर से भारतीय जर्सी में दिखाई देंगे, जबकि अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक पहली बार टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
दिनेश कार्तिक की टीम इंडिया में वापसी पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया
चूंकि, दिनेश कार्तिक की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और फैंस लंबे समय से उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर रहे थे। लेकिन अब, आईपीएल में धुंआधार प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार वह मेन इन ब्लू में दिखाई देंगे। कार्तिक के टीम इंडिया में वापसी के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। आइये देखें, ट्विटर यूजर्स की प्रतिक्रिया कैसी रही है:::
चलो दिनेश कार्तिक आया ठीक रहा
— Arjun Singh Tomar ॐ🇮🇳 (@Thakur_Sahab05) May 22, 2022
Advertisement
https://twitter.com/ImDsL45/status/1528361230263496704?t=9k7k3YbQelyyf0JBDkuxEA&s=19
DINESH KARTHIK 💥🔥you deserve the chance in INDIAN CRICKET TEAM 👏 ❤ @DineshKarthik https://t.co/fd3NyRQJav pic.twitter.com/IztnkW43NH
— Sahana kohli|| ❤*VIRATFANGIRL*||❤ (@SahanaBC3) May 22, 2022
Advertisement
Delighted to see DK back . Hopefully he carries on till 2026 t20 WC with his fitness being touchwood good. https://t.co/a5j7CZmMMx
Advertisement— RV (@Rv__97) May 22, 2022
So happy to see @DineshKarthik making it to the T20 Squad… he proved his worth and the right choice by @BCCI https://t.co/prhz0jrkR9
— Harshal Purohit (@iPurohitHarshal) May 22, 2022
Advertisement
Happy for DK and arshdeep https://t.co/Twj6OvDdmi
Advertisement— Yash (@71stcentury) May 22, 2022
If the Indian BCCI did not choose Dinesh Karthik in this squad, it would have been a disgrace to millions of Indian cricket fans and the game.
Congratulations Hero @DineshKarthik
Dikha do duniya ko , ki tum mein abhi bahut dum baaki hai. #dineshkarthik #TeamIndia https://t.co/weXDAYRylhAdvertisement— KiKA.. 🇮🇳🚩 (@iam_ocean6) May 22, 2022
They're back❤️🔥@DineshKarthik 🤝 @hardikpandya7 #INDvSA pic.twitter.com/A0jzodSA4c
— CricTracker (@Cricketracker) May 22, 2022
Advertisement
It’s 2022 and @DineshKarthik is still making comebacks to the Indian squad. One of the most fascinating international careers of this century continues to wage on & unlike with some there’s no question of who’s writing his scripts. For, you know he’s doing it himself #IndvSA
Advertisement— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) May 22, 2022
Happy for Dinesh Karthik that he has backed in T20I Squad. pic.twitter.com/bHwW3Sk005
— Cricket Addictor (@AbdullahNeaz) May 22, 2022
Advertisement