ओवल टेस्ट में रोहित को मैन ऑफ द मैच दिए जाने के बाद ट्विटर पर छिड़ी जंग
केनिंग्टन ओवल के मैदान में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को 157 रन से मात देकर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। ओवल में भारतीय टीम की 50 साल बाद जीत हुई है, इससे पहले साल 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराया था।
चौथे टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली है। यानि कि अब अगर इंग्लैंड अगला टेस्ट मैच जीतता भी है तो भी भारत सीरीज नही हारेगा क्योंकि तब सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी। तीसरे टेस्ट में हुई हार पर भारी आलोचना झेलने वाली टीम इंडिया ने केनिंग्टन ओवल में खेलते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि पिछड़ने के बाद भी टीम में वापसी करने का दम-खम है।
इस टेस्ट में, भारत को मिली भारी भरकम जीत से जहाँ कुछ खेल प्रशंसक खुश दिखाई दिए तो एक ऐसा तबका भी सामने आया जो टीम इंडिया के मैच जीतने से तो खुश था लेकिन रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिए जाने के कारण विरोध दर्ज करता हुआ दिखाई दिया।
दरअसल, रोहित शर्मा ने इस टेस्ट की पहली पारी में 11 और दूसरी में 127 रन बनाए थे जबकि शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ते हुए पहली पारी में 57 और दूसरी में 60 रन बनाए साथ ही उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 3 विकेट भी हासिल किए।
चूंकि, शार्दुल ने न केवल बल्लेबाजी में बल्कि गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए रोरी बर्न्स और जो रूट के बड़े विकेट हासिल किए, जिसने इंग्लैंड की ताबूत में कील ठोंकने का काम किया। मैच की चौथी पारी में रुट के आउट होने के बाद ही भारतीय टीम की जीत तय हो गयी थी।
ट्विटर पर यूज़र्स ने ओवल टेस्ट में शार्दुल को मैन ऑफ़ द मैच बनाये जाने की वकालत की
ऐसे में सबको यही उम्मीद थी कि मैन ऑफ द मैच शार्दुल ही होंगें लेकिन ऐसा नही हुआ और रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित कर दिया गया। इसके बाद खेल प्रशंसकों का गुस्सा फूट पड़ा और ट्विटर पर रोहित के स्थान पर शार्दुल को मैन ऑफ द मैच दिए जाने की मांग करते हुए सैकड़ों ट्वीट दिखाई दिए।
आइये नजर डालते हैं कुछ टॉप ट्वीट्स पर :
Rohit Sharma's century in the second innings was brilliant but my man of the match is LORD Shardul Thakur 🇮🇳🔥👏#IndvsEng @imShard @ImRo45#RohitSharma #ShardulThakur
Advertisement— Sushant Mehta (@SushantNMehta) September 6, 2021
https://twitter.com/DeeCricGirl/status/1434910935072735235?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1434910935072735235%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fsportsamaze.com%2Fcricket%2Fnews%2Frohit-sharma-or-shardul-thakur-twitter-picks-man-of-the-match-for-the-oval-test%2F
Man of the match is only for humans, So Thakur is not eligible for this.
Advertisement— Harish Kum@r 🔥 (@HarishDongala) September 6, 2021
Sorry Rohit, but there is only one choice for man of the match. All hail Lord Thakur. #ENGvIND
— Srinath (@srinathb) September 6, 2021
Advertisement
Lord's Test: KL played a beauty, but you probably thought Siraj would be the MOM.
AdvertisementOval Test: Rohit played a beauty, but you probably thought Lord Thakur would be the MOM.
— Srini Mama (@SriniMaama16) September 6, 2021
Advertisement
Two critical performances with the bat by Thakur.
AdvertisementAnd then the two key wickets, including Root!
My vote for MoM: @imShard #TulaManlaThakur https://t.co/5xnmwfmXdi
Advertisement— Amit Paranjape (@aparanjape) September 6, 2021
What a player MOM should be given to Shardul Thakur 💛💖
Lord Thakur in
Batting And Bowling pic.twitter.com/Zs0wXXSkfjAdvertisement— Anu💛 (@Anu_CskFanGirl) September 6, 2021