IPLNews

ट्विटर यूजर ने आकंड़े शेयर कर बताया कि सुरेश रैना को क्यों कहा जाता है मिस्टर आईपीएल

Share The Post

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत यानी साल 2008 से लेकर अब तक विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग ने कई आयाम स्थापित किए हैं। इस दौरान इस लीग ने भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों को भी कुछ बेहतरीन प्लेयर्स सौंपे हैं। जिनमें से एक हैं सुरेश रैना। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना इस लीग की शुरुआत से ही हिस्सा थे। हालांकि, वह आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे।

आज के इस लेख में, हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि आखिर सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल क्यों कहा जाता है। इस बारे में एक ट्विटर यूजर द्वारा किए गए ट्वीट थ्रेड को विस्तार से जानेंगे।

Advertisement

ट्विटर यूजर ने सुरेश रैना से जुड़े आंकड़े बताते हुए लिखा है कि, उन्होंने आईपीएल इतिहास में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हालांकि, वह साल 2015 में 376 रन ही बना सके थे। वास्तव में यह पहली बार था जब उन्होंने बीते 8 आईपीएल सीज़न में 400 रन का आंकड़ा पार नहीं किया था।

लगातार हर सीजन 350 से अधिक रन बनाते रहे हैं सुरेश रैना

ट्वीट थ्रेड में आगे यह बताया गया है कि, रैना ने आईपीएल के 11 सीज़न में 350+ रन बनाए हैं। जबकि 9 सीज़न में 400+ रन बनाए हैं। 12 सीज़न में केवल एक बार उन्होंने 350 से कम रन बनाए हैं।

Advertisement

आईपीएल 2021 की बात करें तो उन्होंने यूएई लेग में केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं की थी। जबकि, उन्होंने केवल दो बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी की। वहीं, चार बार नंबर 4 पर और पांच बार नंबर 5 बार बल्लेबाजी की थी। जबकि, उन्होंने जीवन भर नंबर 3 में ही बल्लेबाजी की थी।

ज्यादातर बार जब वह बल्लेबाजी करने आए, तो टीम पहले से ही बहुत अच्छी स्थिति में थी। जिसके बाद उन्होंने कुछ ओवरों में ही रन रेट बढ़ाने की कोशिश की। जिसका मतलब था कि उनके पास जमने के लिए कोई समय नहीं था। इसलिए।वह बड़े शॉट्स खेलते हुए अपना विकेट खो देते थे।

Advertisement

आईपीएल में 5वें सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर

ट्विटर यूजर ने आगे लिखा है कि, यदि आप नंबर्स के बारे में बात करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि आईपीएल 2020 और मौजूदा 2022 सीज़न में नहीं खेलने के बावजूद, रैना आईपीएल में 5 वें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। और, उनसे आगे वार्नर (185 रन), (रोहित 238 रन) हैं। , (धवन 624) और कोहली (941 रन) हैं।

जब 2020 की शुरुआत हुई थी तब वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले (5368) थे और तब से, टॉप -2 स्कोरर धवन और विराट कोहली ने 43 इनिंग्स में 1570 रन और 40 इनिंग्स में 1057 रन बनाए हैं।

Advertisement

रिकॉर्ड की बात करें तो सुरेश रैना आईपीएल में 2000, 3000 और 5000 रन बनाने वाले पहले तथा 4000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। आईपीएल में अर्धशतक की बात करें तो 39 अर्द्धशतक हैं जो किसी भारतीय द्वारा बनाए गए अर्धशतक में वह चौथे स्थान पर हैं। जबकि, कुल मिलाकर छठवें स्थान पर हैं।

यही नही, रैना आईपीएल में सबसे अधिक छक्के जड़ने वाले प्लेयर्स में से 7वें स्थान पर हैं। (6 अप्रैल 2022 तक सूची में 6वें स्थान पर थे)

Advertisement

इसके अलावा, आईपीएल में 5वें सबसे ज्यादा चौके, आईपीएल फाइनल में सर्वाधिक रन (249), आईपीएल प्लेऑफ़ में सर्वाधिक रन (714), 14 मैन आफ द मैच पुरस्कार (आठवां सबसे अधिक), आईपीएल में एक फील्डर द्वारा सबसे कैच (109), चौथा सबसे अधिक रन-आउट (16) और एक फील्डर द्वारा सबसे अधिक डिसमिसल्स 125। कुल मिलाकर देखें तो सुरेश रैना रिकॉर्ड के ऐसे शिखर पर हैं जहाँ तक पहुंचना आसान नहीं है। यही कारण है कि वह मिस्टर आईपीएल कहलाते हैं और आईपीएल 2022 का हिस्सा न होने के बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी देखने को नहीं मिली है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button