News

जानिए क्यों ये 5 खिलाड़ी आईपीएल 2021 का हिस्सा नहीं होंगे

Share The Post

आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट जिसका इंतजार दुनिया भर के फैंस के साथ साथ खिलाड़ियों को भी बेसब्री से होता है। बड़े-बड़े नाम जैसे विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, जोफ्रा आर्चर आदि इसमें हिस्सा लेते हैं। यह दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग है और यही इसकी लोकप्रियता का राज भी है।

बड़े नामों के साथ साथ आईपीएल युवाओं के लिए एक ऐसा मंच है जहां वह अपनी प्रतिभा दिखा कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं। यहां हर खिलाड़ी को बराबर मौके भी दिए जाते हैं। मगर हमने कई बार देखा है कि कुछ खिलाड़ी किसी कारणवश इस प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पाते हैं। कुछ खिलाड़ी चोट से तो कुछ व्यक्तिगत कारण से इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेते हैं।

Advertisement

आज हम बात करेंगे ऐसे ही पांच खिलाड़ियों की जो इस वर्ष आईपीएल का हिस्सा नहीं बनेंगे :

#5. श्रेयस अय्यर

इस सूची का सबसे महत्वपूर्ण नाम श्रेयस अय्यर है जो कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी है। इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में कंधे में लगी चोट के कारण वह पूरे आईपीएल 2021 से बाहर रहेंगे जिसका खामियाजा उनकी टीम को अवश्य भुगतना पड़ेगा। श्रेयस अय्यर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उन्होंने कप्तानी की कमान भी बखूबी संभाली है। उन्होंने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है।

Advertisement

#4. मार्क वुड

इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में हुई भारत के खिलाफ श्रृंखला में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया। वे लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम है जो बल्लेबाजों के लिए काफी दिक्कतें पैदा करती है।
हालांकि उनका नाम इस साल की आईपीएल की नीलामी में था मगर उन्होंने अपना नाम वापस लिया। वह अपने परिवार के साथ अच्छे से समय बिताना चाहते थे और इसी कारणवश वे इस वर्ष आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे।

#3. जो रूट

वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार जो रूट ने अभी तक एक भी आईपीएल मैच में दस्तक नहीं दी है। सभी फैंस को उम्मीद है कि वह उन्हें कभी आईपीएल में खेलते हुए देखेंगे मगर पिछले 2 साल से वे नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं। इस साल की नीलामी में उन्होंने अपना नाम नहीं दिया क्योंकि यह साल वे विशेष रूप से टेस्ट क्रिकेट को देना चाहते हैं।

Advertisement

#2. डेल स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी बेहतरीन तेज गेंदबाज ने बहुत पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने स्पष्ट भी किया था कि इसका मतलब यह नहीं कि वह संन्यास लेने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान और श्रीलंका की T20 लीग में हिस्सा लिया है। आईपीएल में उनका पिछले वर्ष का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और इसी कारण आरसीबी ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया था।

#1. मिचेल स्टार्क

वर्तमान समय में विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाज मिचेल स्टार्क 2015 के बाद से अब तक आईपीएल में दस्तक नहीं दे पाए हैं। बाएं हाथ का यह गेंदबाज या तो चोट या फिर व्यक्तिगत मुद्दों के चलते काफी वर्षों से आईपीएल से दूर रहा है। इस साल भी शेफील्ड शील्ड खेलने के कारण वे आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button