आप में से कई लोगों ने एयरपोर्ट्स पर खींची गई मोहम्मद रिज़वान की उन तस्वीरों को देखा होगा जिनमें वो अपने हाथों में एक सफ़ेद तकिये को ले जाते हुए दिख रहे हैं. कई बार लोगों के मन में ये ख्याल आता था कि आखिर उस तकिये में ऐसा क्या है कि रिज़वान हर जगह उसे अपने साथ ले जाते हैं.
अब रिज़वान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के यूट्यूब चैनल से बात करते हुए खुद ही ये खुलासा किया है कि वो सफ़ेद तकिया हमेशा अपने साथ क्यों ले जाते हैं.
मोहम्मद रिज़वान के मुताबिक़, विकेटकीपिंग करते हुए उनका रोल बाकी खिलाड़ियों से अलग है. उन्हें ज्यादातर समय हेलमेट पहनना पड़ता है, बैटिंग के अलावा स्पिनरों के सामने विकेटकीपिंग करते हुए भी. इसके अलावा विकेटकीपर को हर बॉल पर ऊपर नीचे जाना पड़ता है ताकि जब बॉल उसकी तरफ आये तो वो बॉल को पकड़ने के लिए सही पोजीशन में हो.
मोहम्मद रिज़वान ने बताया उनका तकिया करता है उनकी रिकवरी में मदद
उनकी एक विकेटकीपर के तौर पर जो मूवमेंट होती है, वो उनकी गर्दन और उनके पीठ के हिस्से पर काफी जोर डालती है और हर मैच के बाद उनकी रिकवरी थोड़ी मुश्किल होती है. अपनी रिकवरी सही करने के लिए उन्हें अच्छी नींद चाहिए होती है और उनका ये सफ़ेद तकिया इस बात को सुनिश्चित करता है कि उन्हें हर मैच के बाद अच्छी नींद मिले.
मोहम्मद रिज़वान ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें अपने तकिये की ऐसी आदत है कि वो एक दिन भी बिना उस तकिये के नहीं सोते. टूर्नामेंट के दौरान एक जगह से दूसरी जगह जाते हुए अगर वो चाहें तो वो तकिया बैग में डाल कर अलग से भेज सकते हैं, पर वो इस बात को लेकर निश्चित नहीं होते कि अलग से भेजने पर वो तकिया उन्हें समय पर मिलेगा. तो वो उस तकिये को खुद अपने हाथों में उठा कर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं.
Mohammad Rizwan speaks about why he always carries his pillow with him.
AdvertisementWatch full video: https://t.co/R8J23eqvJa#BANvPAK | #HarHaalMainCricket pic.twitter.com/8TUbi09q9f
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 15, 2021
Advertisement