News

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर होने के बाद केएल राहुल ने जाहिर की अपनी निराशा

Share The Post

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत आज से शुरू हो रही है लेकिन इससे पहले ही भारत को करारा झटका लग गया है। इस सीरीज में टीम की कप्तानी करने जा रहे है केएल राहुल (KL Rahul) कमर में चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए है। राहुल होम ग्राउंड में पहली बार मेन इन ब्लू की कप्तानी करने के बड़े अवसर से चूक गए। उनका कहना है कि वह एक और चुनौती के लिए तैयार हैं क्योंकि उनका लक्ष्य ठीक होने के बाद मजबूत वापसी करना है।

राहुल अब बेंगलुरु में एनसीए में रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे। उनकी गैरहाजिरी में टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करेंगे। वहीं उपकप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या निभाएंगे।

Advertisement

चोट के कारण सीरीज से बाहर होने के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “स्वीकार करना मुश्किल है लेकिन मैं आज एक और चुनौती शुरू कर रहा हूँ। घर में पहली बार टीम की कप्तानी नहीं कर पाने से निराश हूं, लेकिन लड़कों को मेरा पूरा सपोर्ट है। आपके सपोर्ट के लिए सभी का दिल से धन्यवाद। ऋषभ और लड़कों को सीरीज के लिए शुभकामनाएं। जल्द ही मिलते हैं।”

केएल राहुल को इस साल की शुरुआत में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी

राहुल के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव भी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए है। कुलदीप को नेट सेशन में बल्लेबाजी करते हुए दाएं हाथ में चोट लग गयी। दोनों ही खिलाड़ी जल्द ही वापसी करने के लिए रिकवरी और ट्रीटमेंट प्रोसेस से गुजरने के लिए बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे। आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले भी राहुल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में नहीं खेल पाए थे। वहीं राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए 5वें टेस्ट में इंग्लैंड दौरे का हिस्सा बनने के लिए जल्द से जल्द चोट से उबरकर वापसी करना चाहेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button