CricketNews

ICC ने साल 2022 की टी20 इंटरनेशनल टीम घोषित की, ट्विटर पर फैंस ने कहा- रिजवान को छोड़कर सभी योग्य हैं

Share The Post

आईसीसी (ICC) द्वारा साल 2022 की टी20 इंटरनेशनल (T20I) टीम का नाम दिए जाने के बाद ट्विटर पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की है। वे टीम से प्रभावित थे लेकिन टीम में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का नाम लेने से नाखुश थे और कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज को छोड़कर सभी इस स्थान के हकदार थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल ने सोमवार (23 जनवरी) को साल 2022 की टी20 टीम घोषित की। इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान जोस बटलर को विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज के साथ टीम का कप्तान बनाया गया है। जोस बटलर के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है।

Advertisement

वहीं विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की भारतीय जोड़ी को क्रमश: नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया है। दोनों बल्लेबाज सबसे छोटे प्रारूप में जबर्दस्त फॉर्म में थे और टीम में भारत की सफलता के पीछे मुख्य कारण थे। इन बल्लेबाजों ने अपना दबदबा दिखाया है। स्काई टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर 1 है। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को भी आईसीसी की साल की टीम में शामिल किया गया है और वह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे।

सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम करन और वानिंदु हसरंगा जैसे ऑलराउंडर भी टीम में हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ आयरलैंड के जोशुआ लिटिल के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे।

Advertisement

ये है आईसीसी की साल 2022 की टी20 इंटरनेशनल टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन फिलिप्स, सिकंदर रजा, हार्दिक पांड्या, सैम करन, वानिन्दु हसरंगा, हारिस रऊफ, जोश लिटिल।

ICC द्वारा साल 2022 की टी20 इंटरनेशनल टीम घोषित किए जाने पर ट्विटर पर फैंस दे रही अपनी प्रतिक्रियाएं

जैसा कि ICC ने साल 2022 की टी20 इंटरनेशनल टीम का नाम दिया, ट्विटर पर फैंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। वे मोहम्मद रिजवान को छोड़कर गवर्निंग बॉडी द्वारा योग्य खिलाड़ियों को चुनने से खुश थे। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है:

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button