रोहित शर्मा के टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन को सराहते हुए ट्विटर यूजर ने दिलचस्प आंकड़े का किया खुलासा
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज (ENG vs IND) के शुरूआती तीन मैचों पर नजर डाले हैं तो अधिकतर मौकों पर भारत का मध्यक्रम फ्लॉप साबित हुआ है और ओपनिंग बल्लेबाजों ने भारत के लिए अच्छा किया है। इस सीरीज में केएल राहुल के जोड़ीदार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर ओपनर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा ने अभी तक सीरीज में धैर्य और अपनी तकनीक का अच्छा नमूना पेश किया और भारत के लिए अहम रन बनाये हैं।
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने खेल को अब पूरी तरह से एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है और उनकी टेस्ट में कामयाबी को देखकर कई लोग हैरान है। हालांकि रोहित के अच्छे प्रदर्शन के बाद एक ट्विटर यूजर ने उनसे जुड़ा एक दिलचस्प आंकड़ा भी बताया जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
मौजूदा सीरीज में भारत की तरफ से रोहित शर्मा का सर्वाधिक बल्लेबाजी औसत
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरूआती तीन मैचों में रोहित ने भारत को एक छोर से रन बंनाने के दिए हैं। रोहित ने नयी गेंद के सामने भारत को निराश नहीं किया है और इसी वजह से वह इसी सीरीज में भारत की तरफ से सर्वाधिक औसत से रन बनाना वाले बल्लेबाज हैं।
रोहित ने इस सीरीज में 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 46 की शानदार औसत से 230 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। रोहित का यह औसत दिखाता है कि अन्य बल्लेबाजों की तरह रोहित को इंग्लिश गेंदबाजों ने ज्यादा परेशानी में नहीं डाला है।
रोहित का टेस्ट में जबरदस्त सुधार
रोहित शर्मा स्वाभाविक रूप एक एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और इसका असर उनके टेस्ट करियर पर भी शुरुआत में काफी देखने को मिला। रोहित हर गेंद को खेलने के कारण कई बार अपना विकेट आसानी से खो देते थे। हालांकि पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा ने शानदार तरीके से धैर्य और अपनी अच्छी तकनीक परिचय देते हुए ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुयी गेंदों को छेड़ने की कोशिश नहीं की है और वो लगातार नयी गेंद के सामने बहुत ही सहज नजर आ रहे हैं।
इसी को लेकर एक ट्विटर यूजर ने एक दिलचस्प आंकड़ा बताया। इस आंकड़े पर नजर डाले तो रोहित शर्मा ने इस सीरीज से पहले घर के बाहर 39 पारियां खेली थी और उन्होंने इस दौरान मात्र 4 बार ही 100+ गेंदों का सामना किया था।
Rohit Sharma facing 100+ balls in Away Tests
Before this Series
4 times in 39 InningsAdvertisementIn this Series
4 times in 6 Innings*What an improvement 😮💥#INDvENG
Advertisement— S H E B A S (@Shebas_10) August 27, 2021
हालांकि इस सीरीज में रोहित ने महज 6 पारियों में से 4 पारियों में 100 से अधिक गेंदों का सामना किया है। यह रोहित का बतौर ओपनर इंग्लैंड का पहला दौरा है लेकिन जिस तरह से उन्होंने अभी तक बल्लेबाजी की है, उससे उनके प्रदर्शन में सुधार का स्तर साफ़ तौर पर पता चलता है।